मुगलसराय। यात्रियों के सुविधा के मद्देनजर स्टेशन के दक्षिणी दिशा में आरक्षित व गैर आरक्षित टिकटो के लिए आरक्षण काउंटर खोला गया है। जिसका उद्घाटन गुरुवार को केन्द्रीय भारी उद्योगमंत्री डा० महेन्द्रनाथ पांडेय ने मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय सहित कई विधायकों के उपस्थिति में किया। इस कार्य के लिए उन्होंने रेलमंत्री के सहयोग का आभार जताया। मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में डॉ० महेन्द्र नाथ पाण्डेय द्वारा प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में रेल विकास कार्यों की सराहना करते हुए इस कार्य हेतु रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए त्वरित गति से इस पीआरएस एवं यूटीएस कार्यालय का निर्माण कर चालू करने के लिए रेलवे द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। इसका लाभ आमजन को मिलेगा। यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल निरंतर कार्यरत है। इसी क्रम में डीडीयू जंक्शन पर यात्री सुविधाओं में विस्तार करते हुए इस पीआरएस एवं यूटीएस कार्यालय का निर्माण किया गया है। इस नए पीआरएस एवं यूटीएस कार्यालय के निर्माण से डीडीयू जंक्शन पर दक्षिण दिशा की ओर से आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी और उनके समय की बचत होगी । नये आरक्षण कार्यलय तक चकिया त्रिमुहानी के पास से रेलवे कॉलोनी होते हुए सुदृढ़ सड़क उपलब्ध है। टिकट लेकर यात्री मौजूदा फुट ओवर ब्रिज के माध्यम से सीधे स्टेशन पर प्रवेश कर सकेंगे। इस आरक्षण कार्यालय से चकिया, चंदौली, अलीनगर आदि क्षेत्रों से आरक्षण के लिए आने वाले लोगों को बाजार के भीड़ से भी निजात मिलेगी। इसके साथ अब डीडीयू जंक्शन के उत्तर और दक्षिण दोनों तरफ पीआरएस और यूटीएस की सुविधा उपलब्ध हो गयी है। इस दौरान विधायक रमेश जायसवाल, विधायक सुशील सिंह, विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, छत्रबली सिंह, चेयरमैन संतोष खरवार, राजकुमार जायसवाल, अमित सिंह, आलोक सिंह, विनय नायर आदि जनप्रतिनिधि, रेलकर्मी व भाजपाजन उपस्थित रहे।