चंदौली

चंदौली।मच्छर विभिन्न रोगों को दे रहे दावत


मुगलसराय। स्थानीय पालिका प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के ढिलमुल रवैया से ऐसा लगता है जैसे कि विभाग ख्ुाद ही मच्छर जनित बिमारियों को निमंत्रण दे रहा है। नगरपालिका में मच्छरों का प्रकोप इतना अधिक बढ़ गया है कि दिन के उजाले में भी इतना अधिक मच्छर काट रहे हैं कि लोगों का बैठना मुश्किल हो जा रहा है। पालिका प्रशासन द्वरा कोई कारगर कदम युद्घस्तर पर नहीं उठाये जाने से लगता है कि प्रशासन खुद ही मलेरिया, डेंगू , चिकनगुनिया आदि बिमारियों के महामारी का रूप लेने का इंतजार कर रहा है। ऐसी स्थिति में लोगों को मच्छरों से होने वाली बिमारियों एवं उनसे बचने के उपाय की जानकारी ही कुछ राहत प्रदान कर रही है। जानकारों के मुताबिक कुछ मच्छर दिन में काटते हैं, वो एडीज मच्छर होते हैं। यह मच्छर सुबह भोर के समय, सूर्यास्त के समय, जब हल्का धुंधलापण रहता है तब काटते है। यह मच्छर दिन में काटता है इसलिए लोगों को यह बताया जाता है कि फुल आस्तीन के कपड़े पहने, जिससे मच्छर आपको न काट पाए क्योंकि दिन में आप मच्छर दानी लगाकर तो सोयेंगें नहीं। इस मच्छर के काटने से डेंगू जैसी बीमारियां फैलती हैं। कुछ मच्छर शाम होने के बाद यानि की अँधेरा होने पर काटते हैं जैसे क्युलेक्स, एनाफिलीज। इसके काटने से मलेरिया, जापानी इन्सेफेलाइटिस जैसी बीमारियाँ होती हैं। इसी तरह की हालत रेलवे कालोनियों की भी है जहाँ दिन हो या रात मच्छरों की भरमारता मिल जायेगी। जिससे लोगों की नींदे हराम हो रहीं हैं ऐसे में ड्यूटि करना भी कठिन होता जा रहा है। बार – बार आवाज उठाने के बावजूद मात्र खाना पूर्ति कर जिम्मेदारों द्वारा अपने कार्यों का निर्वहन कर दिया जाता है।