चंदौली

चंदौली।महाशिवरात्रि पर सुरक्षा रहेगी चाक चौबंद


सकलडीहा। क्षेत्र के चतुर्भुजपुर स्थित बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर पर महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। गुरुवार को इन्ही तैयारियों का जायजा लेने एसडीएम मनोज पाठक व सीओ राजेश कुमार राय पहुँचे। इस दौरान अफसरों ने बैरकेटिंग, साफ.सफाई, पुलिस ड्यूटी सहित अन्य तैयारियों के सम्बंध में जानकारी ली। विदित है कि 18 फरवरी को महाशिवरात्रि है। इस दिन क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालु जलाभिषेक करते है। लेकिन सबसे अधिक भीड़ चतुर्भुजपुर स्थित बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर में लगती है। इस प्राचीनतम मंदिर में जलाभिषेक के लिए भक्त बलुआ स्थित मां गंगा से जलभर कर बाबा को चढ़ाते है। वही आस-पास के गांवो सहित अन्य जनपद व बिहार प्रान्त के लोग काफी संख्या में दर्शन पूजन के लिए आते है। जिसके चलते मंदिर में काफी भीड़ जुट जाती। इसके साथ ही शाम को भव्य शिव बारात निकलती है। इसमें श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए एसडीएम व सीओ ने बैरकेटिंग, साफ.सफाई, पुलिस ड्यूटी के सम्बंध में जानकारी लेते हुए सुरक्षा चाक.चौबंद करने का निर्देश दिया। कहा भीड़ में खासकर अराजक तत्वों पर पैनी निगाह रखे। जरा भी संदेह होने पर तत्काल कार्यवाही करें। एसडीएम ने बताया कि मंदिर सहित मेले में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त.दुरुस्त रहेगी। मंदिर में प्रवेश के लिए महिला व पुरूष का प्रवेश द्वार अलग.अलग होगा। सुरक्षा के लिहाज से भरी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। इस मौके पर सीओ राजेश कुमार राय, मंदिर के पुजारी राजेश पांडेय सहित अन्य रहे।