सकलडीहा। नईबाजार चौकी अन्र्तगत नरैना गांव के समीप गुरूवार को शाम साढ़े तीन बजे करीब ट्रैक्टर की धक्का लगने से 60 वर्षीय बुर्जुग की मौत हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सकलडीहा नईबाजार मार्ग पर बरठी गांव के समीप शव रखकर चक्का जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक मार्ग अवरूद्ध रहा। मौके पर डीएम को बुलाने की मांग को लेकर अड़े रहे। करीब दो घंटा बाद एसडीएम अजय मिश्रा ने ग्रामीणों की समस्या का समाधान और उचित सहयोग का भरोशा दिलाते हुए चक्का जाम समाप्त कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला हास्पीटल भेज दिया। बरठी गांव निवासी 60 वर्षीय लालबिहारी राम के एक पुत्र भगवती और तीन पुत्री सीमा, प्रीती और आरती है। लालबिहारी राम की सैयदराजा थाना अन्र्तगत मुहम्मदपुर मचिया गांव में ननिहाल है। साइकिल से दोपहर में ननिहाल जा रहे थे। नईबाजार की ओर से आ रही ट्रैक्टर के धक्के से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने सीएचसी ले जा रहे थे। हास्पिटल पहुंचने से पूर्व बुर्जुग की मौत हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नईबाजार सकलडीहा मार्ग पर बरठी गांव के समीप शव रखकर मार्ग अवरूद्ध कर दिया। मौके पर पहुंची तहसीलदार डा० वंदना मिश्रा और कोतवाल विनोद मिश्रा ग्रामीणों को समझाने का बार बार प्रयास कर रहे थे। लेकिन ग्रामीण मौके पर डीएम को बुलाने की मांग को लेकर अड़े रहे। मौके पर मौजूद भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने एसडीएम को फोन मौके पर आने का आग्रह किया। एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने का भरोशा देते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर चक्का जाम समाप्त कराया।