शहाबगंज। सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता, इसी भावना से हम आम जन की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता हूॅ। उक्त बातें रविवार को क्षेत्र के समदा पुल के पास में आयोजित जनता दरबार के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने आज प्रतिनिधि से एक बातचीत के दौरान कही। कहाकि जनपद के पहाड़ी क्षेत्रों से घिरे चकिया तहसील में आजादी के बाद जितना विकास होना चाहिए था नहीं हो पाया था। पिछले लगभग डेढ़ दशक से क्षेत्र के विकास के लिए दिन रात प्रयास कर रहा हूँ। मेरी प्राथमिकता क्षेत्र के आम जन के चेहरों पर खुशहाली लाना है। विदित हो कि रविवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष इलिया थाने से कुछ कदम दूर स्थित बृजराजी देवी गैस एजेंसी परिसर में जनता दरबार आयेजित करते हैं। जनता दरबार के दौरान चकिया तहसील सहित जनपद के अन्य क्षेत्रों से भी लोग पहुंचते है। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत छत्रबली सिंह लोगों के समस्याओं के निकाराण के बाबत अपने स्तर से कोई कोर कसर उठा नहंी रखते है। रविवार को पहुंचे लोगों की समस्याओं के निराकरण के बाबत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली ंसिंह के उत्साह देखने लायक थे। कम पढ़े लिखे गरीब व असहाय लोगों के लाचारी देख वे कुछ देर के लिए द्रवित भी हो जा रहे थे, फिर भी शासन प्रशासन स्तर के साथ ही स्वयं के खर्च से भी उनकी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करते देखे गये।
Related Articles
चंदौली। दर्जनों शराब की दुकानों पर आबकारी का छापा
Post Views: 543 सकलडीहा। जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग ने विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत संयुक्त टीम बनाकर गुरूवार को शराब की दर्जनों दुकानों पर छापेमारी किया। इस दौरान सरकारी शराब दुकान सहित चिकना दुकानों की जांच किया गया। टीम की छापेमारी के दौरान दुकानदारों में हड़कम्प मच रहा। इस दौरान अधिकारियों […]
चंदौली। दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राएं सम्मानित
Post Views: 373 सकलडीहा। पीजी कालेज की चार होनहार छात्र छात्राओं को 44 वे दीक्षान्त समारोह में सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ है। इन छात्राओं ने बीते दिनों घोषित हुए परीक्षा परिणामो में बेहतर प्रदर्शन किया था। छात्राओं के इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रशासन में हर्ष का माहौल व्याप्त है। महात्मा गांधी काशी […]
चंदौली।आईजी ने निकाय चुनाव पर की समीक्षा बैठक
Post Views: 371 चंदौली। आईजी परिक्षेत्र वाराणसी के सत्यनारायण द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण कानून व्यवस्था एवं नगरीय निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस कार्यालय में समस्त अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। इस दौरान समस्त तैयारियों को तय समय में पूर्ण करने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं गम्भीर अपराधों में शीघ्र शेष कार्यवाहियां पूर्ण […]