अलीनगर। सरेसर स्थित भारत पेट्रोलियम परिसर कार्यालय से शुक्रवार को स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गयी। जिसमें मुख्य आयोजक व संस्थापन प्रबंधक अजय जांगड़े ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत किया। इस दौरान लोगों ने सरेसर स्थित भारत पेट्रोलियम से लेकर सकलडीहा चौराहा तक लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। जगह-जगह लोगों को पम्पलेट के माध्यम से और मौखिक रुप से स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य आयोजक अजय जांगड़े ने कहा कि स्वच्छ समाज से ही स्वस्थ समाज की स्थापना होती है। सफाई से मन मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। हम सभी को अपने घर के साथ आस-पास के गांव गलियों को साफ रखना चाहिए। जिन घरों व मुहल्लों में सफाई नहीं रहती है उक्त स्थल पर लोग जाना पसंद नहीं करते है और इसका दुप्रचार होता है। ऐसे में हम सभी को एकजुट होकर सफाई में हाथ बटाने की जरुरत है। इस अवसर पर सूर्यकांत द्विवेदी, अभिषेक यादव, बृज कुमार, सत्य प्रकाश जायसवाल (कान्ट्रेक्टर) अविनाश, अभिषे कुमार, श्री हरी आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ परिचालन अधिकारी, अभिषेक अग्रवाल ने किया।
Related Articles
चंदौली।रमजान के तीनों अशरे का है महत्व:फैयाज
Post Views: 694 चंदौली। रमजान के पहले अशरे में मुसलमानों को ज्यादा से ज्यादा दान कर के गरीबों की मदद करनी चाहिए। हर एक इंसान से प्यार और नरमी का व्यवहार करना चाहिए। पहले अशरे में 10 दिनों तक अल्लाह की रहमत से सभी सराबोर होते रहेंगे। मोहम्मद साहब ने फरमाया कि अगर लोगों को […]
चंदौली।आरपीएफ थाने पर मना रक्षाबंधन पर्व
Post Views: 496 मुगलसराय। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-२ स्थित वेस्ट पोस्ट आरपीएफ थाना पर शनिवार को रक्षाबंधन पर्व ७ डे फाउण्डेशन की ओर से रक्षा बंधन का पर्व समारोह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान फाउण्डेशन की ओर से वरिय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा एवं वेस्ट पोस्ट प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार तथा रेसूबजवानो […]
चंदौली। मकर संक्रांति पर हजारों ने लगायी गंगा में डूबकी
Post Views: 416 चहनियां। मकर संक्रान्ती के पावन पर्व पर शनिवार को हजारों श्रद्धालुओं ने पश्चिम वाहीनी मां गंगा के पावन तट बलुआ सहित टांडाकला, महुअर, तिरगांवा आदि गंगा घाटों पर गोते लगाकर दान पुण्य किया। कर्मकाण्डी ब्राह्मणों व ज्योतिषाचार्यों के मतानुसार इस वर्ष शनिवार की देर शाम को सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर […]