चंदौली

चंदौली।२०२२ में प्रचंड बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार:साधना


मुगलसराय। नियामताबाद व चन्दौली ब्लाक परिसर में सरकार द्वारा संचालित केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन सामान्य तक पहुंचाने के लिए मेले का उद्घाटन विधायक श्रीमती साधना सिंह ने किया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार के साढ़े चार वर्ष ऐतिहासिक उपलब्धियों से समाहित रहें हैं। गाँव-गरीब, किसान, शोषित-वंचित के विकास को शिरोधार्य करके रात-दिन काम करके प्रदेश में सुशासन स्थापित कर योगी सरकार जनता के विश्वास पर खरी उतरी है। आज यूपी बीमारू राज्य की श्रेणी से हटकर सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। आज ईज ऑफ डूइंग की लिस्ट में यूपी नंबर दो है। हमने काफी लंबी छलांग लगाई है। यूपी में पांच एक्सप्रेस वे बनाए जा रहे हैं। देश को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए डिफेंस कॉरिडोर बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की नींव तैयार हुई है। प्रदेश की जनता का विश्वास भाजपा के साथ है और एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ 2022 में सरकार बनना तय है। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जन सामान्य को योजनाओं की जानकारी दी गई।