मुगलसराय। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के अलीनगर-सरने माईनर की 700 मीटर माईनर की खुदाई का कार्य लगभग ५३ वर्ष बाद शनिवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों की देखरेख में शुरू किये जाने पर आधा दर्जन गांव के किसानों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। किसानों ने मुख्यमंत्री, प्रशासनिक व मूसाखाड़ सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अपनी ओर से धन्यवाद भी ज्ञापित किया है। दो जेसीबी मशीन से नहर खुदाई का कार्य सुबह दस बजे शुरू किया गया। ेंमूसाखाड़ बांध से संचालित नरायनपुर पम्प कैनाल से जुड़ी सरने माईनर की खुदाई सन् 1973 में शुरु किया गया था। जो सरने गांव में 700 मीटर नहर की खुदाई नहीं हो पायी थी। ऐसे में आधा दर्जन गांव के किसानों की सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि सिंचाई के पानी के अभाव में बेकार पड़ी हुई थी। यह नहर आगे व पीछे खोद दिया गया था पर बीच में छोड़ दिया गया था। किसानों के बाद फिर से नहर की खुदाई शुरु हो गयी है। ग्रामीणों ने माइनर की खुदाई के लिए किसान संघ के कार्यकर्ताओं की सलाह पर मुख्यमंत्री के पोर्टल पर समस्या को डाला था। तहसील दिवस पर भी इस समस्या को उठाया गया। इसमें सरने, रोहणा, धपरी, महदेऊर के किसान भी लगे थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उप जिलाधिकारी मनोज पाठक ने राजस्व विभाग की टीम को भेजकर नहर की जमीन का सीमांकन कराया था। सीमांकन के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया। सिंचाई विभाग के अवर अभियंता सुनील कुमार, एसडीओ राकेश श्रीवास्तव ने जेसीबी मशीन से माईनर की खुदाई शुरू कराया। बताते चले की नहर की खुदाई में स्थानीय किसानो एवं सिंचाई विभाग मूसाखाड केअधिशासी अभियंता मनोज कुमार सिंह के अथक प्रयास से यह कार्य संभव हो पाया। खुदाई के दौरान सैकड़ो किसानो एवं सिंचाई विभाग के जिलेदार जय प्रकाश यादव एवं उनके सहयोगी उपस्तिथ थे। ५३ वर्ष बाद इस माइनर से जुड़े किसानों को जो पानी न मिलने से सिंचाई से वन्चित थे उनके चेहरे पर खुशी है। नहर की पूरी खुदाई हो जाने से क्षेत्र के किसानों को जो लम्बे समय से परेशानी थी उसका निराकरण हो पायेगा।
Related Articles
चंदौली। महामारी में साफ-सफाई पर रखे विशेष ध्यान:डीएम
Post Views: 615 चंदौली। कोविड.19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट में स्थापित इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर तथा सर्विलांस सेंटर कक्ष में बैठक हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सब्जी मंडियों में बिक्री तय टाइम में हो नोडल अधिकारी स्वयं उपस्थित रहे। कोविड […]
चंदौली।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: नामांकन आज, तैयारियां पूरी
Post Views: 762 चंदौली। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर 13 व 15 अप्रैल को नामांकन की तिथि निर्धारित है। इसको देखते हुए नामांकन स्थलों, विकास खण्ड मुख्यालयों पर भीड़ होने की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने सख्ती दिखाने की बात कही है। इसके साथ जरूरी बातों के लिए सजग रहने का फरमान […]
चंदौली।दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
Post Views: 455 दुलहीपुर। सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव में दो दिवसीय अंतरविद्यालयी प्रतियोगिता जेस्ट 2023 का शुभारंभ किया गया था जिसका समापन मंगलवार को शानदार ढंग से किया गया। जेस्ट 2023 में पूर्वांचल के कोने कोने से नर्सरी से बारहवीं तक के लगभग एक हजार से ज्यादा बच्चों ने विविध खेल प्रतियोगिताओं […]