चंदौली। राज्यमंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत उ0प्र0 सरकार एवं जनपद के प्रभारी मंत्री रामाशंकर सिंह पटेल के जनपद भ्रमण के द्वितीय दिवस के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में संचालित शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक के दौरान नहरों की समुचित सफाई नहीं होने का मामला संज्ञान में आने पर मंत्री ने असंतोष जताते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि नहरो से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचे, यह सरकार की प्राथमिकता में है। अत: नहरों की सिल्ट सफाई नहीं होने का मामला गंभीर है। उन्होंने अधिकारियों की टीम बनाकर नहरों की सफाई के कार्य का सत्यापन कराने का निर्देश दिया। जनपद में कई महीनों से कुछ ट्यूबेल खराब होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने ऐसे सभी ट्यूबेल्स की पत्रावली तलब की साथ ही खराब ट्यूबेल्स को अविलंब ठीक कराए जाने के कड़े निर्देश अधिशासी अभियंता को दिए। जनपद में खराब ट्रांसफार्मर को समय से नहीं बदलने की कार्यवाही करने पर विद्युत विभाग के अभियंताओं कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि कार्यशैली में सुधार लाएं अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि खराब ट्रांसफार्मरों को समय सीमा के अंतर्गत बदलने की कार्रवाई प्रत्येक दशा में की जाए। उन्होंने खराब ट्रांसफार्मरों को अभिलंब बदले जाने का निर्देश विद्युत विभाग के अभियंताओं को दिया। उन्होंने जर्जर व लटकते विद्युत तारों को भी तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया । मंत्री ने पीडब्ल्यूडी की समीक्षा के दौरान जनपद में सड़कों के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण व गड्ढा मुक्ति आदि कार्यों का सत्यापन कराने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया। समीक्षा के दौरान जनपद में सेतुओं के निर्माण का कार्य धीमा पाया गया। इस पर प्रभारी मंत्री ने सेतुओं के निर्माण में अपेक्षित प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, जनप्रतिनिधि राणा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीएफओ, पीडी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आदि रहे।
Related Articles
चंदौली। बारिश से मंडी में रखा गेहूं हुआ बर्बाद
Post Views: 584 चंदौली। मुसलाधार हुई बारिश से क्षेत्र के माधोपुर स्थित नवीन मंडी में रखा गेहूं डूब गया। इस दौरान नवीन मंडी स्थल पर खरीद के लिए गेहूं को क्रय केन्द्र के बाहर रखे किसान अपनी.अपनी फसल को बचाने में जुट गए। लेकिन बारिश इतनी तेज थी कि जमीन पर पड़ा गेहूं जलमग्न होकर […]
UP Board Toppers List: सीतापुर की प्रियांशी ने 10 वीं में, महोबा के शुभ ने 12वीं में किया टॉप
Post Views: 1,861 नई दिल्ली: यूपी बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें सीता बाल विद्या मंदिर की छात्रा प्रियांशी सोनी ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। प्रियांशी ने 600 में 590 अंक यानी 98.33 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। महोबा के चरखारी कस्बा के सरस्वती […]
चंदौली। वीडियो कान्फ्रेसिंग से की धान खरीद की समीक्षा
Post Views: 409 चंदौली। जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जनपद में चल रहे धान खरीद की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। सर्वप्रथम जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 85 धान क्रय केन्द्रों पर 704 किसानों से 5432.18 मी0 टन धान की खरीद की जा […]