मुगलसराय। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर मे कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इस कैंपस प्लेसमेंट में लगभग 100 से अधिक छात्र छात्राओ ने भाग लिया। महाविद्यालय प्लेसमेंट सेल की प्रभारी डा गुलजबी ने बताया कि उत्कर्ष बैंक के चयन प्रक्रिया में 67 छात्र छात्राएँ लिखित परीक्षा में सफल हुए और अंतिम रूप से 29 छात्र छात्राओ का चयन किया गया है। प्लेसमेंट के इस प्रक्रम में डा संजय पाण्डेय, डा अरूण, डा हेमंत, डा शाकिब, डा संजय प्रताप आदि ने सहयोग किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो उदयन मिश्र ने कहा कि अभी हमारे महाविद्यालय मे कैंपस प्लेसमेंट का ये प्रथम अवसर था। आने वाले वर्षो में प्लेसमेंट सेल को और अधिक सशक्त बनाया जायेगा जिससे महाविद्यालय के अधिक से अधिक छात्र-छात्राओ को रोजगार मिल सके। इस अवसर पर प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि हम इस प्रकार का माहौल अपने विद्यार्थियो को देंगे कि वे समाज निर्माण और देश के विकास मे अपना सहयोग दे सके और चयनित सभी छात्रों को बधाई दी।