चंदौली

चंदौली। कोरोना से बेखौफ दुकानों पर जुट रही भीड़


सकलडीहा। कोरोना महामारी को लेकर अधिकारी से लेकर डाक्टर सहमे हुए है। इसके बाद भी गांव और कस्बा में कोरोना महामारी का खुलेआम उलंघन हो रहा है। सोमवार को सकलडीहा कस्बा से लेकर चौराहों तक खुलेआम दुकाने खुली रही। खरीदारी के लिये लोगों की भीड़ कस्बा में लग रहा। इसके बाद भी कोतवाली पुलिस अनभिज्ञ बने हुए है। इस दौरान न तो सामाजिक दूरी का पालन कर रहे है न तो मास्क लगाने के लिये जागरूक है। जिसे लेकर कोरोना वारिर्यस में काफी आक्रोश है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर खतरनाक है। जिसे लेकर कोरोना कफ्र्यू की समय सीमा बढ़ा दी गयी है। कोरोना महामारी को लेकर शहर से लेकर गांव तक लोग खौफजदा है। इलाज और सुविधा के अभाव में लोग दम तोड़ रहे है। इसके बाद भी लोग महामारी को लेकर अनदेखी कर रहे है। सोमवार को कस्बा में दुकानदार सटर खोलकर खुलेआम दुकानदारी कर रहे है। दुकानों पर महिलाओं की भीड़ न तो सामाजिक दूरी का पालन कर रहे है। न तो मास्क लगाना उचित समझ रहे है। वही दूसरी ओर पुलिस के सोये रहने से कस्बा में कोरोना संक्रमण की भयावक स्थिती की संभावना बढ़ गयी है। कोरोना वारियर्स ने जिला प्रशासन से कस्बा और बाजारों में बैरियर लगाने की मांग किया है। उधर कोतवाल अवनीश कुमार राय ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का उलंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।