चंदौली

चंदौली। खण्ड विकास परिसर को बनवायेंगे मॉडलयुक्त:अरुण


चहनियां। स्थानीय खण्ड विकास परिसर अब नये कलेवर में दिखेगा। ब्लाक प्रमुख के सहयोग से खण्ड विकास कार्यालय व परिसर को मॉडलयुक्त बनाया जाएगा। चहनियां स्थित खण्ड विकास कार्यालय व परिसर वर्षों से जस का तस है। केवल रंगाई पुताई हो जाती थी। बारिश होने के बाद परिसर में पानी भर जाता था। किन्तु यह समस्या जल्द दूर होगी। इसके लिए ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल ने पूरे खण्ड विकास कार्यालय व परिसर का कायाकल्प करने की तैयारी शुरू करा दी है। इसके लिए बाकायदा नक्शा पास कराकर इस पर कार्य शुरू करायेंगे। इस दौरान ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल ने बताया कि पूरे खण्ड विकास कार्यालय व परिसर को नये मॉडल में बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है । परिसर बाउंड्री की दिवालों पर प्राचीन जमाने की कलाकृतियां की जायेगी। जो दिवालो पर उभरा रहेगा। उसी दीवाल के नीचे जमीन पर तरह तरह के रंग बिरंगे फूल वाले पौधे लगाकर सजाया जायेगा। पूरे परिसर को शहरी मॉडल के घास लगाया जायेग। वाहन पार्किंग की अलग से व्यवस्था रहेगी। पीछे प्रेक्षागृह भी बनाया जायेगा। कार्यालय आधुनिक युग की सुबिधाओं से सुसज्जित होगा । बैठने के लिए पार्क का निर्माण होगा । यह ब्लाक परिसर जनपद में कुछ अलग तरह से रहेगा। इसमे करोडों रूपये खर्च होंगे। क्षेत्र के बिकास के लिए भी योजनाओं को मूर्त रूप दिया जायेगा।