चंदौली

चंदौली। ग्राम पंचायतों का हुआ औपचारिक गठन


चहनियां। त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन में मतदान मतगणना व शपथ ग्रहण के बाद गुरूवार को ग्राम पंचायत समितियों के गठन के साथ गांव की सरकारें पूर्ण अस्तित्व में आ गयी। गांव में बिकास की रूप रेखा बनाने के लिए पंचायती राज अधिनियम के तहत ग्राम प्रधान व सदस्यों का निर्वाचन होता है। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में छ अलग अलग समितियों का गठन होता है। जिसमें भूमि प्रबन्धन समिति, लोक निर्माण समिति, स्वास्थ्य समिति, शिक्षा समिति, जल प्रबन्धन समिति मुख्य होती है। गुरूवार को विकास खण्ड चहनियां के 61 ग्राम पंचायतों में समितियों के गठन के साथ गांव की सरकारें औपचारिक रूप से अस्तित्व में आ गयी। चहनियां के मारूफपुर में पंचायत भवन में पर्यवेक्षक शशिमोहन की उपस्थिति में प्रधान उषा देवी के नेतृत्व में गठन हुआ। जमालपुर में ग्राम पंचायत अधिकारी रूस्तम अली की उपस्थिति में प्रधान ज्ञानीजैल सिंह के नेतृत्व में नदेसर में प्रधान शिवकुमार यादव के नेतृत्व में, खंडवारी में प्रधान सावित्री गुप्ता के नेतृत्व में, हुसेपुर में प्रधान इन्दु देवी के नेतृत्व में, टांडाकला में प्रधान अमरेश मौर्य के नेतृत्व में, सरौली में प्रधान अनिल यादव के नेतृत्व में, शेरपुर सरैया में प्रधान कमला देवी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत स्तरीय समितियों का गठन हुआ।