चंदौली। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा हैए जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने कोरोना कफ्र्यू व लाकडाउन को प्रभावी किया हैए ताकि लोग घरों में रहे और संक्रमण की रफ्तार को रोका जा सके। इसका पालन कराने के लिए सोमवार को सदर एसडीएम डा० संजीव सिंह व तहसीलदार ने मय फोर्स के साथ नगर में भ्रमण किया। इस दौरान बाजार में चोरी से दुकान खोलने वाले दुकानदारों में ह?कंप मच गया। लोग ध?ाध? अपनी शटर बंद करने लगे। बावजूद इसके कई दुकानें एसडीएम की नजर में आ गयी। इसके बाद एसडीएम ने तत्काल दुकान का चालान कर दुकानदारों से जुर्माना वसूल किया और हिदायत दिया कि यदि अब दुकान खुला पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी जो इस वक्त देश में तेजी से फैल रही है जो इस बीमारी की जद में आकर अपनी जान गंवा रहे हैं। इससे बचने के लिए घरों में रहना अति आवश्यक है। कहा कि यदि कोई आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकले। अपने आप को पूरी तरह सेनिटाइज कर ले और चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं। सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करें ले सोशल के नियमों का पालन करें। ताकि आप सभी खुद को और अपने परिवार के लोगों को इस बीमारी से बचा सके। कहा कि यदि कोई भी बिना वजह बाजार में घूमते नजर आया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
Related Articles
चंदौली। अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होगा मॉडल आईटीआई
Post Views: 830 चंदौली। केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ० महेन्द्र नाथ पाण्डेय के अथक प्रयास के फलस्वरूप जिले में स्थित सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) को मॉडल आईटीआई में बदलने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा ७ करोड़ रूपये जारी कर दिया है। ज्ञातव्य है कि डॉ० पाण्डेय जिस समय कौशल विकास एवं उद्यशीलता मंत्री थे। […]
चंदौली। अपूर्वा ने गोल्ड मेडल पाकर जनपद का बढ़ाया मान
Post Views: 255 मुगलसराय। पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर अमरेंद्र सिंह की होनहार बेटी कुमारी अपूर्वा ने जनपद का नाम रौशन किया है। अपने परिश्रम के दम पर अपूर्वा ने परास्नातक राजनीतिक विज्ञान में प्रथम रैंक गोल्ड मेडल हासिल किया। गौरतलब है कि मंगलवार की देर शाम अहमदाबाद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय […]
पशु आश्रय स्थलका किया निरीक्षण
Post Views: 341 चकिया। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड 7 सिविल लाइन पश्चिमी में स्थित ब्लाक परिसर में बने पशु आश्रय केंद्र का उप जिलाधिकारी अजय मिश्र व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर एसपी पांडेय ने गुरुवार को निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी अजय मिश्रा ने कहा कि लगन, बरात व अन्य आयोजनों में बचे खाद्य पदार्थ […]