चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहनी पहुंचे। डीएम की जांच में प्रभारी चिकित्साधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इससे नाराज जिलाधिकारी ने अनुपस्थित चिकित्सको का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। लापरवाह एमओआईसी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी से जबाब तलब भी किया जाएगा। इस दौरान दवाओं को सुरक्षित नहीं रखने पर कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल साफ.सफाई करते हुए दवाओं व फाइलों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिये। उन्होंने ओपीडी में मरीजों से वार्ता कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। कुछ दवाई स्टोर रूम में डेट एक्सपायरी पाई गई जिस पर कार्यवाही के निर्देश दिए। चौकीदार द्वारा बताया गया कि चिकित्सक कई दिनों से नही आ रहे हैं। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित चिकित्सको का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी से जवाब-तलब भी किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा हेल्थ वेलनेस सेंटर पई बरहनी व ओयरचक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया गया। निर्देश देते हुए कहा कि दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखा जाय। मरीजों की बेहतर ढंग से स्वास्थ्य की समस्याओं का इलाज सुनिश्चित करें। हिदायत देते हुए कहा कि लापरवाही पर कार्यवाही तय किया जायेगा। अंत में जिलाधिकारी द्वारा ओयरचक प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण का निरीक्षण किया गया। इंग्लिश में बातचीत भी कर उनकी दक्षता देखी। साथ ही बच्चों से मिड डे मील की जानकारी ली। ग्राम प्रधान से कहा कि गांव में तैनात सफाई कर्मी से प्रतिदिन प्राथमिक विद्यालय को साफ.सफाई सुनिश्चित हो। डेंगू मलेरिया का प्रकोप गांव में न होने पाए। लोगों को इसके लिए जागरूक करें और सफाई के लिए जागरूकता पैदा किया। जिसमें लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।
Related Articles
चंदौली। चौधरी चरण सिंह गरीबों के थे मसीहा:समरनाथ
Post Views: 446 मुगलसराय। राष्ट्रीय लोकदल कैंप कार्यालय खोवा मंडी पर किसानों, मजदूरों, गरीबों के मसीहा व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 34 वी पुण्यतिथि कोरोना महामारी में सामाजिक दूरी बनाकर मनाई गई। वहीं चौधरी चरण सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर दो मिनट का मौन धारण करते […]
चंदौली। क्रिकेट प्रतियोगिता में अम्माचक ने फाइनल जीता
Post Views: 478 चहनियां। पपौरा में पूर्व प्रधान स्वर्गीय गजेंद्र सिंह की स्मृति में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। फाइनल पपौरा और अम्माचक की टीम के बीच हुआ। जिसमें पपौरा की टीम ने 12 ओवर खेलते हुए 73 रन बनाये। रोमांचक मुकाबले में अम्माचक की टीम ने 2 गेंद शेष रहते […]
चंदौली।परिषदीय विद्यालय में बच्चे टाट पर बैठने को विवश
Post Views: 338 चहनियां। जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद कायाकल्प के कार्य विद्यालयों में पूर्ण नहीं हो पा रहे है। हृदयपुर कम्पोजिट विद्यालय में बच्चे टाट पर बैठने को मजबूर है जिससे ठंड के समय बच्चों को बैठने में असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा। वहीं विद्यालय में चहारदीवारी टूटने से एक तरफ तालाब में गिरने […]