चंदौली

चंदौली। डीएम, एसपी ने चौपाल लगाकर निष्पक्ष चुनाव कराने का दिया भरोसा


चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जन चौपाल/भ्रमण कर लोगों को स्वतंत्र निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान करने, कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा.निर्देश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना धीना का औचक निरीक्षण कर पंचायत चुनाव के दृष्टिगत की गयी तैयारियों का जायजा लिया गया तथा महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन कर थाना प्रभारी सहित सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए गए। तत्पश्चात थाना धीना अन्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर ग्रामों में जन चौपाल लगा एवं भ्रमण कर उपस्थित लोगों से अपील करते हुये मतदान के प्रति जागरूक किया गया तथा बिना किसी भय व लालच के निष्पक्ष मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया तथा निर्देशित किया गया कि पंचायत चुनाव में खलल डालने वालों पर जिला प्रशासन की नजर है। चुनाव के दौरान उपद्रव करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन से अवगत कराया। पंचायत चुनाव को लेकर सोशल मीडिया में या स्थानीय क्षेत्र में कहीं कोई समस्या आये तो तत्काल थाने को सूचित करें। जिला प्रशासन पंचायत चुनाव में अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करेंगी। कहा कि अपना प्रतिनिधि स्वच्छ छवि का चुने। अगर वह आपको पैसे या अन्य किसी चीज का लालच देकर वोट मांग रहा है तो ऐसे प्रत्याशी को वोट न करें और स्थानीय पुलिस को इसके बारे में अवगत कराये और कोई वोट न देने पर जान से मारने व प्रताडि़त कर रहा है तो ऐसे व्यक्तियों के बारे में तत्काल पुलिस का अवगत कराये। जिससे पुलिस उस पर कड़ी कार्रवाई कर सकें। लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जारी निर्देशों नियमों का पालन करने तथा जरूरी काम होने पर ही मास्क अनिवार्य रूप से लगाकर घरों से बाहर निकलने की हिदायत दी बिना मास्क के पहली बार में 1000 वह दूसरी बार 10,000रू0 का चालान हो रहा। रात्रि कर्फ़्यू का पालन करें। अपना व अपनों का ख्याल रखें।