सकलडीहा। पीजी कालेज की चार होनहार छात्र छात्राओं को 44 वे दीक्षान्त समारोह में सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ है। इन छात्राओं ने बीते दिनों घोषित हुए परीक्षा परिणामो में बेहतर प्रदर्शन किया था। छात्राओं के इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रशासन में हर्ष का माहौल व्याप्त है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सभागार में मंगलवार को आयोजित 44 वे दीक्षान्त समारोह में कालेज की तीन छात्राए व एक छात्र क्रमश: भावना दृवेदी, जयसूर्या, पूजा गुप्ता व अवनीश दृवेदी को कुलपति प्रो० आनंद कुमार त्यागी द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही भावना व जयसूर्या को उपाधि प्रदान की गई। इस दीक्षान्त समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० प्रदीप कुमार पाण्डेय, राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० शमीम राईन, समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ० दयाशंकर सिंह यादव, भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे। गौरतलब है कि भावना द्विवेदी के बड़े भाई अवनीश कुमार द्विवेदी राजकीय महाविद्यालय धानापुर में राजनीति शास्त्र के छात्र है। विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक पाने के लिए सम्मानित किया गया। कालेज के सभी शिक्षक और कर्मचारियों ने इन छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की है।