चंदौली। युवाओं के प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती जनपद के विभिन्न विद्यालयों में धूमधाम से मनायी गयी। इस दौरान वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखते हुए युवाओं को उनके बताये गये रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया। वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी हमेशा युवाओं को जागृत करने का काम किया। जिससे की युवा शक्ति को समझे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार पीजी कालेज के सभागार में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। इस दौरान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में छात्र.छात्राओं सहित शिक्षको ने स्वामी जी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रजल्वित व पुष्प अर्पित कर किया गया। जयंती कार्यक्रम में उत्तिष्ठत, जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधता विषय पर बोलते हुए अपने अध्यक्षीय संबोधन मे प्राचार्य प्रो० प्रदीप कुमार पांडेय ने स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का आवाहन किया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि छात्र-छात्राए उनके जीवन से यदि अनुसरण करेंगे तो निश्चित रूप से देश और समाज को मजबूती मिलेगी। कहा कि जीवन से निराश व्यक्ति भी अगर स्वामी जी की कही बातें पढ़ ले तो वो अपना सार्थक भविष्य बना सकता है। स्वामी जी ने कहा था उठो जागो और तब तक चलो जब तक कि लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाय। वही विशिष्ट अतिथि पीके सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत के महत्व सस्कृत व सभ्यता को वैश्विक स्तर पर पहुचाया। युवाओ के लिए उनका जीवन हमेशा प्रेरणाश्रोत रहेगा। वही गोष्ठी में कला संकाय एवं शिक्षण संकाय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया और अपने विचार रखे। इस मौके पर डॉ० दयाशंकर यादव, प्रो०शमीम राईन, डॉ० राजेश कुमार यादव, डॉ० अजय कुमार यादव, डॉ० संदीप सिंह, डॉ० उदय शंकर झा, डॉ० महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ जितेंद्र यादव, डॉक्टर अमन मिश्रा, आजय यादव ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अभय कुमार वर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो० दयानिधि सिंह यादव ने किया।
Related Articles
चंदौली।आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण में लापरवाही पड़ेगी भारी
Post Views: 557 चंदौली। राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत पोषण अभियान से संबंधित जिला कन्वर्जेंस की बैठक जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। उन्होंने कहा कि जनपद को कुपोषण मुक्त करने हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही पोषण मिशन योजना को भौतिक धरातल पर पूरी तत्परता के साथ लागू किया जाय। […]
चंदौली:डीएम ने उद्योग बन्धुओं संग की बैठक
Post Views: 541 चंदौली। जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में औद्योगिक माहौल को अनुकूल बनाने, उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जाय। औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, […]
चंदौली।मयूरी को दीक्षांत समारोह में मिला छह गोल्ड मेडल
Post Views: 244 मुगलसराय। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शनिवार देर रात्रि तक चले 102 वें दीक्षांत समारोह में पीडीडीयू नगर की बेटी मयूरी कुमारी ने बीएससी व एमएससी मैथ में प्रथम स्थान आने पर 6 गोल्ड मेडल व 2 नगद पुरस्कार प्राप्त कर नगर सहित अपने परिवार का मान बढाया है। ज्ञातव्य हो कि मयूरी […]