चंदौली। क्षेत्र पंचायत प्रमुख यानी ब्लाक प्रमुख के चुनाव को लेकर सदर ब्लाक मुख्यालय पर गुरुवार को भारी गहमागहमी नजर आयी। इस दौरान सपा उम्मीदवार छाया देवी समेत भाजपा के संजय सिंह बबलू व एक निर्दल उम्मीदवार रवि प्रताप सिंह ने अपना नामांकन किया। इस दौरान ब्लाक पर सपाइयों व भाजपाइयों की भारी खेमेबंदी नजर आयी। उधर सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल को भी ब्लाक मुख्यालय पर तैनात किया गया था। इस कड़ी में सुबह सर्वप्रथम पर निर्दल उम्मीदवार रवि प्रताप सिंह जुलूस के साथ सदर ब्लाक पहुंचे और उन्होंने एआरओ के समक्ष अपना नामांकन पत्र एक सेट में दाखिल किया। इसके बाद सपा प्रत्याशी छाया देवी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ जुलूस की शक्ल में नामांकन करने ब्लाक मुख्यालय पहुंची। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सभी ब्लाकों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि नामांकन की भांति मतदान भी पूरी शांति व्यवस्था के साथ सम्पन्न कराने की तैयारी है। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय विकास खण्ड मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख पद पर भाजपा सहित तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया। वही एक उम्मीदवार राजेन्द्र कुमार द्वारा फार्म लेने के बाद भी नामांकन नही किया गया। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच और वापसी के बाद लड़ाई भाजपा और सपा के बीच होना तय है। इस दौरान विधान सभा प्रभारी सूर्यमुनी तिवारी के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद भाजपा उम्मीदवार की पत्नी जयंती सिंह प्रस्तावक के साथ नामांकन किया। करीब एक घंटा बाद सपा उम्मीदवार संतोष यादव सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव और सपा जिलाध्यक्ष सत्यनाराण राजभर के साथ नामांकन किया। चहनियां प्रतिनिधि के अनुसार चहनियां प्रमुख पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने गुरूवार को नामांकन किया । एक प्रत्याशी ने दो सेट में व दो प्रत्याशियों ने एक एक सेट में नामांकन किये। इस दौरान प्रत्याशियों के संग समर्थक भारी मात्रा में मौजूद दिखे। खण्ड विकास कार्यालय के सभागार में आरओ भोलेंद्र प्रताप सिंह व मजिस्ट्रेट डाक्टर बन्दना मिश्रा के समक्ष करीब 12 बजे पहले भाजपा के प्रत्याशी टाण्डाकला के क्षेत्र पंचायत अरुण जायसवाल ने दो सेट में पर्चा दाखिल किया । इसके बाद सपा प्रत्याशी के रूप में चकरा के क्षेत्र पंचायत सदस्य अक्षय यादव ने करीब एक बजे एक सेट में पर्चा दाखिल किया। वहीं 2 बजे सोनहुला के क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक यादव ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया । नियामताबाद प्रतिनिधि के अनुसार सर्व प्रथम भाजपा समर्थित अपना दल एस की प्रत्याशी नीलम बिन्द, विधायक साधना सिंह, ओपी सिंह, उदित नारायण पटेल सहित अन्य भाजपा नेताओं के साथ पहुंचकर तीन सेट में अपना नामांकन किया। इसके बाद समाजवादी पार्टी की तरफ से कमला देवी ने 3 सेटों में पर्चा भरा। जांच के फलस्वरूप दोनों प्रत्याशियों के पर्चे वैध पाए गए। कल नामांकन वापसी का अंतिम दिन होगा व चुनाव 10 तारीख को होगा। सैयदराजा प्रतिनिधि के अनुसार ब्लाक प्रमुख चुनाव का नामांकन प्रकिया गुरुवार की पूर्वाह्न 11 बजे प्रारंभ हुआ जो 3 बजे तक चला। सबसे पहले निर्दलीय प्रत्याशी बिन्द्रा सिंह पत्नी बृजेश सिंह ने प्रस्ताव व अनुमोदक के साथ नामांकन किया दूसरा नामांकन सुनिता सिंह पत्नी अखिलेश सिंह अपने प्रस्तावक राम चेला व अनुमोदक कर्णवीर सिंह तीसरा नामांकन मध्याहन साढ़े 12 बजे भाजपा अधिकृत प्रत्याशी पूर्व प्रमुख सुनीता सिंह पत्नी महेन्द्र सिंह ब्लाक सभागार पहुंची। वहा अपने प्रस्तावक व अनुमोदक के मौजूदगी मे नामांकन किया समय से आधे घंटे पूर्व सपा प्रत्याशी चिन्ता देवी पत्नी गजानन्द यादव ने नामांकन किया। देवेन्द्र पाल सिंह एक्सईएन के देख रेख में नामांकन हुआ
Related Articles
चंदौली। थाना दिवस पर डीएम ने सुनी शिकायतें
Post Views: 392 चंदौली। जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन एवं पुलिस अधीक्षक नक्सल क्षेत्र सुखराम भारती ने नौगढ़ थाने में उपस्थित होकर सर्वप्रथम नौगढ़ थाने में निर्मित विवेचना कक्ष, भोजनालय, बैरक एवं रसोई घर का निरीक्षण किया गया तथा आयोजन होने वाले तहसील दिवस से पूर्व अधूरे कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने के […]
चंदौली।आक्सीजन के लिए धूप में लग रही लाइन
Post Views: 517 मुगलसराय। क्षेत्र के चन्धासी गांव के निकट जी टी रोड स्थित इण्डियन गैसेस लिमिटेड में आक्सीजन आपूर्ति को लेकर इन दिनों मारामारी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। आक्सीजन प्राप्त करने के लिए मरीजों के तिमारदारो संिहत सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों के कर्मचारियों की अल सुबह लम्बी लाइन लग रही है। यही […]
पशु आश्रय स्थलका किया निरीक्षण
Post Views: 339 चकिया। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड 7 सिविल लाइन पश्चिमी में स्थित ब्लाक परिसर में बने पशु आश्रय केंद्र का उप जिलाधिकारी अजय मिश्र व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर एसपी पांडेय ने गुरुवार को निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी अजय मिश्रा ने कहा कि लगन, बरात व अन्य आयोजनों में बचे खाद्य पदार्थ […]