सकलडीहा। कोरोना महामारी को लेकर पुलिस और तहसील प्रशासन द्वारा लोगों को बार बार जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद भी लोग अनजान बने हुए है। बुधवार को शाम को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा भ्रमण पर निकले हुए थे। इस दौरान दुकानों के खुला होने पर नाराजगी जताते हुए दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की सख्ती से दुकानदारों में खलबली मचा है। कोविड महामारी का दूसरी लहर चल रही है। हर दिन लगातार लोग संक्रमण के शिकार हो रहे है। कई लोगों की जान चली गयी है। इसके बाद भी लोग कोरोना महामारी और कोविड प्रोटोकॉल का उलंधन कर रहे है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा बुधवार को शाम को कस्बा में भ्रमण के दौरान दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। चेताया कि किसी भी दुकानदार द्वारा कोविड प्रोटोकाल का उलंघन करते पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस बाबत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा ने बताया कि जिले में धारा 144 के साथ कोविड महामारी का दौर चल रहा है। इसके बाद भी लोग अनजान बने हुए है। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जायेगी।