बबुरी। स्थानीय पुलिस एवं स्वाट टीम ने क्षेत्र के लेवा तिराहे के पास से एक डीसीएम से 32 बोरियों में भरी लाखों की प्रतिबन्धित दवा को बरामद किया है। बताया जाता है कि जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चल रही वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने गाड़ी के साथ विशाल कुशवाहा निवासी निजामपुर जनपद हरदोई, अतिन कुमार निवासी निजामपुर जिला हरदोई एवं श्याम जी निवासी निजामपुर थाना बिलग्राम जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों को थाने पर लाने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। विदित हो कि बिहार में शराब बंदी के पश्चात शराब की तस्करी बढ़ गयी है। जिसकी धड़ पकड़ भी उसी रफ्तार से तेज है। जिसके विकल्प के रुप मेंं कफ सीरफ भी तस्करी होने लगी ह निरीक्षक बृजेश चंद्र तिवारी प्रभारी स्वाट टीम, निरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव स्वाट टीम, थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह, थाना बबुरी, उपनिरीक्षक अमित कुमार, हेड कांस्टेबल आनंद सिंह, हेड कांस्टेबल अमित यादव, हेड कांस्टेबल प्रमोद सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार सिंह कांस्टेबल आदि शामिल रहे।