चंदौली। माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली श्री जगदीश प्रसाद पंचम के निर्देशन पर पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली श्री संदीप कुमार के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार के विषय पर कृषक सेवा समिति द्वारा चंदौली में संचालित वृद्धा आश्रम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। पूर्णकालिक सचिव श्री संदीप कुमार द्वारा उपस्थित वृद्ध जनों को उनके अधिकार के संदर्भ में बताते हुए कहा गया कि ढलती उम्र की समस्याओं की गंभीरता को महसूस करते हुए भारत सरकार ने इनसे निपटने के लिए कई नीतियां और योजनाएं बनाई हैं। कानून के बारे में पूरी जानकारी ना होने और विभिन्न स्तर पर ठीक से कानून लागू न होने के कारण बड़ी संख्या में वृद्धि जन इस कानून के अंतर्गत मिलने वाले लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। पूर्णकालिक सचिव श्री संदीप कुमार द्वारा की गई जागरूकता शिविर के दौरान उपस्थित बृजेश राय संचालक, आकाश यादव प्रबंधक, श्री फणींद्र नाथ राय वृद्धजन सहायक, ने वृद्ध आश्रम में निशुल्क सेवाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला का संचालन श्री महेंद्र प्रताप सिंह पूर्व अध्यक्ष सिविल बार ध्पैनल अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली द्वारा किया गया।