चंदौली। जनपद में सावन के प्रथम सोमवार को शिव मंदिरों में लोगों ने विधि विधान पूर्वक बाबा भोले नाथ का जलाभिषेक किया। कोरोना काल के चलते पूर्व की तरह इस बार लोगों का जमावड़ा कम रहाा फिर भी लोगों में श्रद्घा की कमी नहीं देखी गयी। प्रात: से देर शाम तक शिव मंदिरों में पहुंच लोग बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाते रहे। इस दौरान शंख व घंटो की ध्वनि से वातावरण भक्तिमय बना रहा। सावन माह के दूसरे दिन पड़े सोमवार को सुबह से शिव मंदिरो मे व्रती महिलाये, कुंवारी लड़कियां, व पुरूष सदर ब्लाक के केशवपुर गांव के शिव मंदिर पर बेल का पत्ता, दूध व प्रसाद के साथ पहुंचकर पूजा अर्चना किया और परिवार के सुख शान्ति के लिए देवो के देव महादेव से प्रर्थना की। साथ ही मंदिर मंदिर मे मौजूद भक्तगण हर हर महादेव का उद्घोष करते रहे जिससे मंदिर के आसपास का क्षेत्र गुंजायमान रहा। सैयदराजा प्रतिनिधि के अनुसार सावन माह के पहले सोमवार को नगर के लोहिया नगर, पोस्ट आफिस गली, वार्ड नंबर 11 किदवई नगर, वार्ड नंबर 9 आजाद नगर, भीम बाबा मंदिर सहित थाना परिसर मे स्थापित शिव मंदिर पर सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक व्रती महिला, लड़किया व पुरूष पहुंचकर पूरे विधि.विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया गया और भगवान भोलेनाथ को बेल का पत्ता, दूध चढ़ाकर पूजा अर्चना किया। हर हर महादेव का भक्त गण उद्घोष करते रहे जिससे आसपास का क्षेत्र गुंजायमान रहा। पूजा करने वाले भक्तगण अपने परिवार के सुख शान्ति के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना किया गया। कमालपुर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय क्षेत्र व कस्बा के शिवालयों मे सावन मास के प्रथम सोमवार पर असवरिया, कोहना कमालपुर, सेवखरी, पिपरी, पसाई, देवकली, जनौली, इनायतपुर औंर कमालपुर मे प्रात: चार बजे से महिलाओं, पुरूष, बच्चे औंर बच्चियाँ लाइन मे लगकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए शान्ति पूर्वक अपनी कामनाओं को ध्यान मे रखते हुए भोलेनाथ का विधि, विधान से जलाभिषेक किया। कस्बा के सभी शिवालयों मे देर तक भक्तों की भीड़ रही। इनायतपुर के प्राचीन शिव मंदिर में भारी भीड़ रही। मंदिर के पुजारी मराछू ने भक्तों से कह रहे थे कि जो भी भक्त गण सच्ची भावना लेकर मंदिर मे आया, बाबा भोलेनाथ उसकी मुराद अवश्य पुरा करेंगे। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार सावन माह के पहले सोमवार को शिवभक्तों ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत दर्शन पूजन किया। इस दौरान शिवभक्तों ने लाइन लगाकर विभिन्न देवालय में पूजन अर्चन किया। चतुर्भुजपुर कॉलेश्वर महादेव मंदिर, जामडीह में जामेश्वर महादेव मंदिर, कस्बा के शिव मंदिर और ईटवा गांव के ब्रम्हबाबा मंदिर पर सुबह से ही व्रती महिलाओं ने दर्शन पूजन किया। इस दौरान वेलपत्र, दूध, दधी, धतूरा, चंदन और गंगा जल के साथ जलाभिषेक किया। इस दौरान पूरी तरह से कावड़ यात्रा पर पाबंदी रही। मंदिर के पुजारी राजेश पांडेय ने बताया कि सावन के पहले सोमवार का दर्शन पूजन से हर कष्ट दूर होता है। यहां पर आने वाले भक्तों का ग्रह नक्षत्र भी ठीक हो जाता है। इस मौके पर तहसीलदार डा० वंदना मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज, सीओ शेषमणी पाठक, कोतवाल अवनीश राय, सत्यप्रकाश, भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के हेतिमपुर में स्थित बाबा जागेश्वरनाथ धाम में श्रावण मास के हर सोमवार को लगने वाले भव्य मेले में श्रद्धालु दर्शन पूजन करने के लिए स्वयं भू शिवलिंग का दर्शन पूजन कर हर.हर महादेव बोल कर जलाभिषेक किए। सोमवार को मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कोतवाल नागेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना गाईड लाईन के अनुपालन के लिए महिलाओ एवं पुरूषो के लिए बैरिकेटिंग कर अलग-अलग गलियारा बनाया गया है। उन्होने कहा कि मंदिर परिसर में जाने के लिए मास्क अनिवार्य होगा। उन्होने कहा कि जागेश्वरनाथ धाम के मुख्य परिसर से 200 मीटर दूर ही वाहनो को रोक दिया जायेगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेश कुमार राम, जागेश्वरनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष अरविन्द सिंह, राजू सिंह, महन्त अनुप गिरी सहित तमाम लोग श्रोता मौजूद रहे।