चंदौली

चन्दौली।आचार संहिता के पालन के लिए निकाला फ्लैग मार्च


सकलडीहा। स्थानीय कोतवाली पुलिस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर गुरूवार को फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांतिपूर्ण चुनाव में प्रतिभाग करने व आचारसंहिता का सख्ती से पालन करने का सख्त हिदायत दिया। इस दौरान पूरे कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में पुलिस ने भ्रमण कर सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने का निर्देश दिया। कोरोना की बढ़ते प्रभाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पर दोहरा भार पड़ गया है। जिसे लेकर जिला प्रशासन हर पहलू पर बैठक कर लोगों को सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने का सख्त हिदायत दे रही है। वही नाइट कफ्र्यू का सख्ती से पालन कराने को लेकर पुलिस गांव से लेकर कस्बा में रूट मार्च कर लोगों को चुनाव आचार सहिता का पालन करने का निर्देश देने मेंजुट गयी है। इस क्रम में केातवाली पुलिस सकलडीहा, तेन्दुई, ईटवा, नागेपुर, सिरोहुपुर, चतुर्भुजपुर कस्बा में भ्रमण कर लोगों से भीड़ भाड़ से बचने व नाइट कफ्र्यू का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। इस मौके पर कोतवाल अवनीश राय, अच्छेलाल, राजेश सिंह, भूपेश चन्द्र कुशवाहा सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।