चंदौली

चंदौली। ग्राहक सेवा केन्द्र को लूटने वाले तीन गिरफ्तार


चंदौली। जनपद में जनसेवा केन्द्रों को निशाना बनाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस दल ने संयुक्त कार्यवाही में धर-दबोचा। बदमाशों की खोजबीन में लगी धानापुर व सकलडीहा थाने की पुलिस ने सदर कोतवाली व क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर शनिवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर शिवगढ़ पुलिया के पास दबिश देकर वहां मौजूद तीन बदमाशों को घेर लिया। इस पुलिसिया कार्यवाही से घबराया एक बदमाश पुलिस दल पर फायरिंग करके वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन बाइक फिसल जाने के कारण वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एएसपी दयाराम सरोज ने रविवार को पुलिस लाइन सभागार में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस तलाशी में बदमाशों के पास से लूट के 25 हजार नकदी समेत बाइक व तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गयी। पूछताछ कि तो उसने अपना नाम धीरज सिंह बताया। कहा कि उनका 8.10 लोगों का गिरोह है जो ग्राहक सेवा केन्द्रों पर रेकी कर लूट की वारदात को अंजाम देता है। मेरे द्वारा अपनी बाइक से रेकी करके बीते छह मई को तुलसी आश्रम स्थित ग्रहक सेवा केन्द्र पर अपने तीन साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया जिसमें 28 हजार रुपये मुझे मिले थे। इसके अलावा 25 मई को धानापुर ब्लाक के पास ग्राहक जन सेवा केन्द्र पर मेरे द्वारा रेकी करने पर पांच साथियों ने लूट की घटना की थी। वहीं बीते 16 जुलाई को फगुईयां ग्राहक सेवा केन्द्र को लुटने का प्रयास किया गया था। तभी एक व्यक्ति ने मेरे साथी का हाथ पकड़ लिया, जिस पर उसे गोली मारकर मेरे साथी मौके से फरार हो गए थे। इसके अलावा गाजीपुर व अहरौरा के आगे सोनभद्र में भी जन सेवा केन्द्रों की लूट की घटना को अंजाम देने के बात बदमाशों द्वारा बताई गयी। पुलिस दल में सदर कोतवाल अशोक कुमार मिश्रा, धानापुर थाना इंचार्ज तेज बहादुर सिंह, सकलडीहा थाना प्रभारी अवनीश राय, स्वात टीम के सत्येंद्र कुमार, राजीव सिंह, अजीत सिंह शामिल रहे।