चंदौली

चन्दौली।घर में घुसकर लाखों की जेवरात चोरी


अलीनगर। थाना क्षेत्र के ग्राम मवाई खुर्द वार्ड नंबर 11 में मोहम्मद अकरम रजा खान के घर में बुधवार की भोर में चोरों ने छत के रास्ते घुसकर अलमारी में रखे लाखों रुपए के जेवर तथा नगद लेकर फरार हो गए। अलीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मवई खुर्द वार्ड नंबर 11 निवासी मोहम्मद अकरम रजा खान बीमार चल रहे थे। उनकी पत्नी नाहिद अख्तर वाराणसी के एपैक्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। जहां उनकी देखरेख के लिए खुद नाहिद अख्तर और पुत्री हॉस्पिटल में थी। उनके घर पर उनकी बहन रूबी, सास आसमा बेगम घर में सो रही थी। चोरों ने छत के रास्ते आकर उन लोगों के कमरे को बाहर से बंद कर दिया और बाहर से बिजली का फ्यूज भी निकाल दिया। उसके बाद चोरों ने आलमारी में रखे गले का दो हार, सोने का कान का बाला, टॉप्स, झुमका, झाला, व दो सोने की अंगूठी, चूड़ी 8 अदद, टीका, नाक का नथिया, मांग का टीका, झपका सोने का, चांदी का जेवर 6 किलो का तथा 60 हजार नगद चुरा ले गए। चोरी की लिखित तहरीर नाहिद अख्तर ने अलीनगर थाने में दी। इस तरह की हुई बड़ी चोरी से पूरे गांव में दहशत सा माहौल है। सभी अपने घरों को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।