चन्दौली। जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन द्वारा राजकीय धान क्रय केंद्र चकिया उप मंडी (ब) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने धान की बिक्री करने आए किसान जलालुद्दीन ग्राम केराडीह, दूसरे किसान लल्लू ग्राम इसहुल से वार्ता की। उन्होंने किसानों से पूछा कि उन्हें केंद्र पर किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं हो रही है। साथ ही टोकन आदि के नाम पर बार-बार क्रय केन्द्र पर चक्कर तो लगाने नही पड़ रहे, रुपये की मांग तो नहीं की जा रही। जिस पर किसानों ने सही प्रकार से तौल होने और किसी प्रकार की समस्या नहीं करने की जानकारी जिलाधिकारी को दी। इस दौरान जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने धान क्रय केन्द्र पर विक्रय के लिए लाये गये धान की गुणवत्ता को देखा। जिलाधिकारी के निरीक्षण में राजकीय क्रय केन्द्र पर अधिकांश सब कुछ उन्हें ठीक मिला। जिलाधिकारी ने बोरे की उपलब्धता, पेयजल व्यवस्था, पावर डस्टर, काटा, नमी मापक यंत्र सहित समस्त मूलभूत सुविधाएं निरंतर उपलब्ध रखने हेतु क्रय केंद्र प्रभारी को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों से धान क्रय पूरी पारदर्शिता के साथ करें जिन किसानों ने टोकन के लिए नंबर लगाए हैं उनसे वार्ता कर धान खरीद सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, उप जिलाधिकारी चकिया, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, एआर कोऑपरेटिव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं किसानगण उपस्थित रहे।
Related Articles
चंदौली। दिवंगत शिक्षकों को किया तीस लाख की मदद
Post Views: 249 मुगलसराय। टीचर्स सेल्फ केयर टीम एसएससीटी से जुड़े शिक्षकों ने सोमवार को दिवंगत शिक्षिका प्रमिला कुमारी के परिजनों को 30 लाख रुपए की आर्थिक मदद की। इस दौरान जिला संयोजक कन्हैयालाल गुप्ता ने बताया कि टीएससीटी ने अपने तीन दिवंगत शिक्षकों के नामिनी के खाते में 100-100 रुपये का आर्थिक सहयोग देकर […]
चंदौली।१७ को मटकुट्टा रेलवे उपरगामी सेतु का लोकापर्ण
Post Views: 375 चंदौली। सदलपुरा में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भाजपा अभिमन्यु सिंह ने किया। बैठक में आगामी 17 फरवरी को बहुप्रतीक्षित मटकुट्टा रेलवे उपरगामी सेतु के लोकार्पण […]
चंदौली।विद्युत जन सुनवाई अदालत में १५ का निस्तारण
Post Views: 536 मुगलसराय। विद्युत वितरण खण्ड द्वितिय के कार्यालय पर जन अदालत का आयोजन किया गया। विद्युत नियापक आयोग के कार्यक्रम न्याय उपभोक्ता के द्वार के तहत विद्युत वितरण खण्ड द्वितिय चंदौली के उपभोक्ताओं हेतु खण्डीय कार्यालय पर जन सुनवाई का आयोजन विद्युत उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम वाराणसी द्वारा किया गया। जन सुनवाई में […]