दुलहीपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई से संबद्ध दुल्हीपुर स्थित सनबीम स्कूल मुगलसराय में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंक हासिल करने वाले प्रतिभावान छात्र.छात्राओं को विद्यालय के सेक्रेटरी यदुराज कानूडिया, डायरेक्टर श्रीमती श्वेता कानूडिया एवं प्रधानाचार्य सी के पालित ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यालय के 40 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करते हुए कई विषयों में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विज्ञान वर्ग की छात्रा आर्या वर्मा ने 98.45 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वही विज्ञान वर्ग के छात्रों में वह पूरे वाराणसी परिक्षेत्र में अव्वल भी रही । 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ श्रेया दूसरे तथा रितिक तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा उत्कर्षिनी 96.6 प्रतिशत, रजत अग्रहरी 96.5 आकाश वर्मा 96 तनिष्का वर्मा 96 प्रतिशत, अंशिका रघुवंशी, सौरभ, मरियम एवं निखिल ने 95 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर श्रेष्ठता सूची में स्थान बनाया। प्रसन्नता के इस अवसर पर अभिभावकों एवं छात्रों के बीच अपने उदगार में निर्देशिकाश्रीमती श्वेता कानूडिया एवं प्रधानाचार्य श्री सी के पालित ने कहा कि सच्ची लगन और ईमानदारी से किए गए प्रयासों से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य श्रीमती स्मृति खन्ना एवं राम प्रताप सिंह सहित सीनियर वर्ग के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद थे।