चन्दौली। रंगों के महापर्व होली को लेकर दुकानें सज चुकी हैं। रंग.गुलाल के साथ पिचकारी और मुखौटों की काफी डिमांड बढ़ गई है। होली के उत्सव को मनाने के लिए लोग खूब खरीदारी कर रहे है। बाजारों में सबसे ज्यादा बच्चो को बुलडोजर पिचकारी और विभिन्न प्रकार के मुखौटे खूब पसंद आ रहे है। बाजारों में डिमांड बढऩे से दुकानदार भी खुश है और बिक्री कर मुनाफा कमा रहे है। देश में वैश्विक महामारी कोरोना की लहर का प्रभाव कम होने के साथ ही इस बार होली को लेकर बाजार में खासा उत्साह है। बड़े बाजारों के साथ-साथ मोहल्लों में भी रंग, गुलाल और पिचकारियों से सजी दुकानें आकर्षण का केंद्र बनी है। विभिन्न क्षेत्रों में होली पर सजी दुकानें ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। इस बार बुलडोजर, वाटर टैंक, वजूबा, स्पाइडर मैन की पिचकारियां बच्चों को खूब पसंद आ रही हैं। इसके अलावा डरावने मुखौटे भी दुकानों पर सजे है। होली खेलने को लेकर बाजार में खास प्रकार की टोपी, टी-शर्ट, पगड़ी, कुर्ता पायजामा समेत अन्य सामग्री उपलब्ध है। हर्बल रंग व गुलाल को लोग खूब पसंद कर रहे है। बाजार में रंग व गुलाल के पैकेट 10 से 50 रुपये तक बिक रहा है। बता दें कि इस बार विभिन्न जानवरों के मुखौटा, बुलडोजर पिचकारी सहित हर्बल गुलाल की मांग काफी बढ़ गई है। इस बार 30 रुपए से लेकर 1000 हजार रुपए तक की पिचकारी बाजारों में उपलब्ध है। होली के पर्व को लेकर दुकानदारों का कहना है कि इस बार चाइना वाला सामान बंद है। लोग भारत में बने देशी पिचकारी, हर्बल गुलाल सहित अन्य चीजों की मांग कर रहे हैं। दुकानदार सोनू सोनकर और मनीष सोनकर ने बताया कि लोगों में इस बार होली को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और लोग मुखौटा, बुलडोजर पिचकारी की मांग कर रहे हैं और बाजार में डिमांड बढऩे से माल शोर्टेज होने लगा है। दुकानदार सोनू सोनकर ने कहाकि जो लोग ऑनलाइन सामान मंगा रहे हैं जिससे हम लोगों की विक्री पर उसका असर देखा जा सकता है। उन्होंने ग्राहकों से अपील किया कि हम लोगों के दुकान से पिचकारी अबीर गुलाल ले जाइए हम लोग ऑनलाइन से भी सस्ता सामान लोगों को उपलब्ध कराएंगे। दुनकांदारो ने की माने तो होली के पर्व पर इस बार हर्बल प्रोडक्ट मार्केट में ज्यादा आया है। पिछले बार की अपेक्षा इस बार होली के बाजार में डिमांड ज्यादा होने से समान के दाम भी बढ़ गए है।