चंदौली

चन्दौली।सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का उद्घाटन


सकलडीहा। पीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य समापन सोमवार को समारोह आयोजित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम मनोज पाठक व अध्यक्षता प्राचार्य प्रो० प्रदीप कुमार पांडेय ने किया। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर पीके सिंह एवं प्रोफेसर दयानिधि सिंह यादव रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर उदय शंकर झा ने दीप प्रजल्वित व बन्दना से किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देश एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, ग्रामीण स्वच्छता मिशन, स्वास्थ्य जागरूकता, यातायात एवं मतदान जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक अंधविश्वास आदि विभिन्न विषयों पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही। प्रहशन प्रतियोगिता में प्रतिभागी स्वयं सेवक छात्र छात्राओं ने विविध रूप एवं सजीव चित्रण से लोगों को खूब हंसाया। लोक नृत्य समसामयिक विषय पर आधारित एवं महापर्व होली को देखकर उनकी तैयारी को लोगों ने खूब सराहना की व उनके नृत्य पर उपस्थित लोग भी झूमने को विवश हो गए। मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी ने कहा कि स्वंय सेवक अंतिम व्यक्ति तक अपनी सेवा देने में तत्पर रहता है। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर पीके सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपने विशेष शिविर में प्रवास कर जिस प्रकार से अपनी चयनित ग्राम सभाओं की स्वच्छता करते हुए स्वच्छता के महत्व को समझाया।