चंदौली

चंदौली। डीडीयू मंडल को मिला ११ उत्कृष्ट कार्य शील्ड


मुगलसराय। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल सराहनीय कार्य कर रहा है। मंगलवार को हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेल मुख्यालय रेल निकेतन में महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी द्वारा 66वें रेल सप्ताह के क्रम में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक स्तरीय क्षेत्रीय रेल पुरस्कार वितरित किये गए। महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी द्वारा मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य प्रदर्शन हेतु डीडीयू मंडल को धनबाद मंडल और दानापुर मंडल के साथ संयुक्त रूप से सर्वोच्च शील्ड महाप्रबंधक का ओवरऑल एफिशिएंसी शील्ड प्रदान किया गया। डीडीयू मंडल द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु कुल 11 शील्ड जीते गए। बेस्ट परफारमेंस इन विजनेस डेवलपमेंट का शील्ड वाणिज्य विभाग को दिया गया। महाप्रबंधक का ओवरऑल एफिशिएंसी शील्ड धनबाद मंडल और दानापुर मंडल के साथ संयुक्त रूप से महाप्रबंधक का पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट शील्ड पूर्व मध्य रेल के रेल सप्ताह पुरस्कार में इस वर्ष से यह शील्ड देने की शुरुआत की गई है। छोटे स्टेशनों में मंडल के फेसर स्टेशन को महाप्रबंधक का स्वच्छता अभियान शील्ड इंजीनियरिंग विभाग का इंजीनियरिंग एफिशिएंसी शील्ड समस्तीपुर मंडल के साथ संयुक्त रूप से इंजीनियरिंग विभाग का ट्रैक मेंटेनेंस शील्ड इंजीनियरिंग विभाग का वर्क शील्ड, वाणिज्य विभाग का बेस्ट परफॉर्मेंस इन बिजनेस डेवलपमेंट शील्ड पूर्व मध्य रेल के रेल सप्ताह पुरस्कार में इस वर्ष से यह शील्ड देने की शुरुआत की गई है। विद्युत विभाग का बेस्ट एनर्जी एफिशिएंसी शील्ड सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग का आईटी शील्ड सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग का वक्र्स एफिशिएंसी शील्डमंडल के रेलवे इंटर कॉलेज को कार्मिक विभाग का बेस्ट हाई स्कूल शील्ड 66वें रेल सप्ताह पुरस्कार के क्रम में यह सभी शील्ड पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी एवं उनके साथ संबंधित विभागाध्यक्षों द्वारा डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय एवं उनके साथ संबंधित शाखाधिकारियों को प्रदान किए गए। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के साथ वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, रुपेश कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।