पटना

मोतिहारी में वज्रपात से धू-धूकर जली झोपड़ी, झुलसने से 1 महिला की मौत, 3 की स्थिति नाजुक


मोतिहारी। ढाका प्रखंड के दाउदनगर सपही गांव में लालबकेया नदी के किनारे बांध पर बनी एक झोपड़ी पर मंगलवार सुबह बिजली गिर गई, जिससे धू-धूकर झोपड़ी जल उठी। हादसे में एक महिला की झुलसने से मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। इसमें से 3 की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उन्हें मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश हो रही थी। बारिश से बचने के लिए एक परिवार और अन्य लोग झोपड़ी में बैठे थे। इसी समय झोपड़ी पर बिजली गिर गई और देखते ही देखते झोपड़ी में आग लग गई। इसी में महिला की झुलसकर जान चली गई।

घर में बैठे परिवार के अन्य 5 सदस्य भी बिजली की चपेट में आ गए। इस हादसे में एक गाय और एक बकरी की भी झुलसने से मौत हो गई। घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। मृतका चतुरी मियां की पत्नी मजबून नेशा (61 वर्षीय) थी। जबकि, घायलों में मजबून की बेटी मोमिना खातून (16 वर्ष), अनवारूल (16 वर्ष), मो. नूरगनी (24 वर्ष), हकीकुल्लाह अंसारी (23 वर्ष) और दरुदन खातून (50 वर्ष) शामिल है। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व प्रशासन अग्रसर कार्रवाई में जुट गई है।