चन्दौली। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में विधायक श्रीमती साधना सिंह, जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में भव्य रूप से विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने महिलाओं से आहृवान करते हुये कहा कि बेटी पैदा करना कोई अभिशाप नही है। हम सभी आज है तो अपनी माताओं की देन है। बेटियों को भी उतनी ही शिक्षा दें जितना कि पुत्र को मिलता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के बारे में जागरूक किया जा रहा है। कहा कि महिलाओं के प्रति भेदभाव का कारण कही न कही हमारे समाज की परम्पराएं रही है। उसे बदलने की जरूरत है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमीत कुमार ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि महिला हेल्फ डेस्क की स्थापना से उन पीडि़त महिलाओं को अपनी बात कहने का अधिकार मिलेगा जो पुरूषों के सामने अपनी व्यथा को सही से नही रख पातह थीं। उन्होनें बताया कि महिला हेल्फ डेस्क में महिला कांस्टेबिल ही पीडि़त महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कराएंगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजितेन्द्र नारायण, जिला प्रोबेशन अधिकारी इन्द्रावती यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थें। चहनियां प्रतिनिाि के अनुसार अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर चहनियां क्षेत्र में कई जगहों पर संगोष्ठी व विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। इसी क्रम में सोमवार को लोकनाथ महाविद्यालय रामगढ में छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालते हुए महिला सशक्तिकरण का सन्देश दिया। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन लोकनाथ महाविद्यालय रामगढ में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती, बाबा किनाराम तथा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी व पूर्व विधायक स्व0 लोकनाथ सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके मुख्य अतिथि बाबा किनाराम इण्टर कॉलेज के प्रबन्धक प्रभुनारायण सिंह लल्ला व जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ के प्रधानाचार्य अंशुमान सिंह ने किया। जिसके बाद कालेज प्रबन्धक धनंजय सिंह व प्राचार्य डा0 प्रेमचन्द्र पांडेय ने हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली कालेज परिसर से निकलकर गांव में भ्रमण करते हुए बाबा किनाराम मठ रामगढ पहुंची। इस दौरान मुख्य रूप से विनय सिंह, शिक्षिका दीपक कुमारी, सर्वेश शर्मा, डॉ0 गोविंद शर्मा, मदन लाल, अभय यादव, भृगुनाथ पाठक, अवधेश राय सहित सभी शिक्षक व छात्राएं उपस्थित रही। कमालपुर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय कस्बा क्षेत्र के बरहनी विकासखंड के देवकली गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय देवकली के प्रांगण में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं एवं बच्चियों को नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन तथा बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। बालिकाओं ने इस समारोह में निबंध लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक इत्यादि के माध्यम से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय प्रबंध समिति के महिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुलेखा देवी तथा उत्कृष्ट महिला सदस्य श्रीमती लक्ष्मीना देवी को मेडल देकर तथा बच्चियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में इंचार्ज प्रधानाध्यापक शंकर राम तथा सहायक अध्यापक राजेश कुमार, अतुल श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार विश्वकर्मा, दीपक गुप्ता, अनिल कुमार,बबीता देवी, मीरा देवी तथा अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।
Related Articles
चंदौली। पौधरोपण के साथ वृक्षों का संरक्षण भी जरुरी:ओमप्रकाश
Post Views: 542 चहनियां। लल्लन आर तिवारी बी एड कॉलेज में मंगलवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 36वी वाहिनी पी ए सी बी दल रामनगर वाराणसी के पोस्ट प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि पौधरोपण करना अच्छी बात है लेकिन जो पौधरोपण पहले से हुए है उनकी देखभाल करना और उनका […]
चन्दौली I चुनाव अधिकारी को हटाने के लिए प्राचार्य का किया घेराव
Post Views: 465 सकलडीहा। सकलडीहा पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की तिथि की घोषणा हुई नही है। लेकिन कॉलेज परिसर में छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होगया है। बुधवार को सकलडीहा पीजी कॉलेज में समाजवादी छात्र सभा से जुड़े छात्रों ने चुनाव अधिकारी को हटाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रभारी प्राचार्य […]
UP Lok Sabha Result 2024: उत्तर प्रदेश में भाजपा से कहां हुई गलती? एक नहीं पूरे 10 कारण
Post Views: 166 लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भाजपा की हार की कोई एक नहीं बल्कि कई वजहें हैं। भाजपा के तमाम दिग्गज नेता व मंत्री भी अपनी विधानसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों को बढ़त नहीं दिला सके। हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ में भाजपा (Bharatiya Janata Party) सभी विस सीटों पर जीती है। अगर […]