Uncategorized

चन्दौली। पुलिस ने मिनी ट्रक से पकड़ी शराब की बड़ी खेप


चंदौली। मिनी ट्रक में आर्मी की बिल्टी पर पशु आहार लदे ट्रक में छुपाकर तस्करी के लिए जा रही शराब की बड़ी खेप को सर्विलांस टीम और अलीनगर पुलिस ने रविवार की देर रात सिंंघीताली के पास से जब्त कर लिया। मिनी ट्रक से कुल 190 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस दौरान पुलिस टीम ने लग्जरी कार से रेकी कर रहे तस्करों के सरगना सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को एसपी अमित कुमार ने तस्करों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में जानकारी दी। एसपी ने बताया कि सर्विलांस टीम और अलीनगर थाने की पुलिस रविवार को सिंघीताली के समीप वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान टीम ने एक मिनी ट्रक को रोका तो चालक वाहन में सेना के घोड़ों के लिए पशु आहार लदा होना बताया और बिल्टी भी दिखाया। लेकिन पुलिस टीम में शंका जताते हुए वाहन की जांच की तो उसमें बड़ी मात्रा में हरियाणा प्रांत निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बताया कि पुलिस ने वाहन से 190 पेटियों में भरे 4920 बोतल शराब को जब्त कर लिया। जिसकी कीमत 20 लाख से अधिक आंका गया है। बताया कि पुलिस की कार्रवाई में शराब लदे वाहन को लोकेशन दे रहे लग्जरी वाहन से सवार तस्करों के सरगना हरियाण प्रांत के रेवाड़ी जनपद निवासी अशोक जाट, पानीपत जनपद के मिन्टू गुर्जर, विकास शर्मा को भी दबोच लिया। बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने शराब की खेप को बिहार में तस्करी करने की बात स्वीकार की है।