Uncategorized

चन्दौली। एक करोड़ बीस लाख के नकली नोट बरामद


मुगलसराय। दिल्ली से कामाख्या जा रही डाउन ब्रह्मपुत्र मेल ०५९५६ में सोमवार को लावारिस बैग से १ करोड़ 20 लाख़ रुपये के नकली नोट बरामद किये गये। जीआरपी को पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन से मिले बैग में सभी नोट दो.दो हजार रुपये की फोटो कॉपी थे। जांच के दौरान 10 हजार रुपये के पांच नोट असली मिले हैं। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम बैग बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। सोमवार को जीआरपी प्रभारी आरके सिंह व आरपीएफ प्रभारी संजीव सिंह प्लेटफार्मो पर जांच पड़ताल कर रहे थे। इसी बीच डाउन ब्रह्मपुत्र मेल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची। जांच टीम ट्रेन के बी.4 कोच के सीट संख्या.31 के नीचे देखा तो वहां पि_ू बैग मिला। सुरक्षाकर्मियों ने यात्रियों से पूछताछ की लेकिन किसी ने अपना बैग नहीं बताया। जीआरपी और आरपीएफ ने जब बैग खोलकर देखा तो उसमें चादर के नीचे दो-दो हजार रुपये के नोटों के बंडल मिले। बैग बरामद कर थाने लाकर जांच की गई तो दो हजार रुपये के नोट प्रिंटेड कलर फोटो कॉपी थे। उसे पांच बंडल में रखा गया था। प्रत्येक बंडल में 50 नोटों की दस गड्डियां थी। गिनती करने पर नोटों की संख्या 5010 मिली। बैंक में जांच कराने पर दो.दो हजार के पांच असली नोट भी मिले।