- गौरेला पेंड्रा । छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कोरोना के मामले बढ़ने पर 12 मई की रात से 15 मई की रात तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। प्रशान ने इस बार संपूर्ण लॉकडाउन लगाया है। बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। मंगलवार को 284 नए कोरोना संक्रमित मिले। इसमें गौरेला ब्लॉक में 82, पेंड्रा ब्लॉक में 66 व मरवाही ब्लॉक में सबसे ज्यादा 136 संक्रमित मिले हैं।
कोविड सेंटर टिकरकला में तीन संक्रमितों की मौत हो गई है। उन्हें सांस लेने की समस्या हो रही थी। बता दें मरवाही ब्लाक के कटेंनमेंट बनाए गए गांव में संक्रमित ज्यादा मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गांव में पहुंचकर लोगों की जांच कर रहे हैं।
जिले में लगातार मामले बढ़ने पर ग्रामीण सहित अधिकारी गांव-गांव में लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिले में अभी तक 72 हजार को वैक्सीन लगाए जा चुके हैं। मरवाही ब्लाक में सबसे अधिक गंभीर स्थिति है। कई गांव को कंटेनमेंट बनाया गया है। प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी गांव में निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।