पटना बिहार

जनता अब चाहती है बदलाव-राहुल गांधी



औरंगाबाद के जनसभा को मंगलवार को राहुल गांधी ने संबोधित करते हुए एनडीए पर जोरदार हमला बोला। जनसभा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी- शाह को पता है कि एनडीए बिहार में चुनाव नहीं जीत सकती । इसलिए ये वोट चोरी करेंगे ।राहुल गांधी ने जनता से अपील की कि वह सतर्क रहें क्योंकि लोकतंत्र पर यह सबसे बड़ा हमला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने महाराष्ट्र, हरियाणा लोकसभा चुनावों में वोट चोरी की और अब बिहार में वही दोहराने की तैयारी है ।राहुल ने कहा कि बिहार की जनता अब जाग चुकी है और वह ऐसा नहीं होने देगी। बिहार जानता है कि वोट चोरी संविधान पर हमला है। अगर वोट चोरी हुआ तो जनता के सारे अधिकार खत्म हो जाएंगे। राहुल ने भीड़ से सवाल करते हुए कहा कि क्या बिहार की जनता अपने अधिकार किसी को चुराने देगी? रैली में राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 20 साल से नीतीश जी सरकार चला रहे हैं, लेकिन अब सरकार चल नहीं रही है। बिहार की युवाओं को देशभर में मजदूर बना दिया गया है। जहां जाओ सड़क बनती दिखे या बिल्डिंग हर जगह बिहार का युवा कम कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि बिहार के लोग अपने लिए काम करने वाली सरकार चुने। राहुल गांधी ने बिहार की शिक्षा और उद्योग व्यवस्था पर भी सवाल उठाया ।उन्होंने कहा कि एक समय था जब लोग दुनिया के कोने-कोने से बिहार जाकर पढ़ाई करते थे ।अब हालात यह है कि बिहार के बच्चे खुद राज्य छोड़ने को मजबूर हैं। समस्या जनता में नहीं है, समस्या सरकार की नियत में है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों में कोई कमी नहीं है। बस सरकार उनकी मदद नहीं करना चाहती। सभा में औरंगाबाद के सांसद, कुटुंब विधानसभा औरंगाबाद विधानसभा रफीगंज नबीनगर और ओबरा के उम्मीदवारों ने भी अपनी बातें रखी।
———————