- जम्मू एयर फ़ोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया में रविवार की सुबह दो धमाके हुए.
भारतीय वायु सेना ने इस घटना की ट्वीट करके जानकारी दी. इसमें बताया गया, “रविवार की सुबह जम्मू एयर फ़ोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया में कम तीव्रता के दो धमाके हुए. एक धमाके के कारण एक इमारत की छत को नुक़सान पहुंचा है वहीं दूसरा धमाका खुली जगह में हुआ.”
वायु सेना ने दूसरे ट्वीट में बताया है कि इस घटना में किसी सामान को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा है और नागरिक एजेंसियों के साथ जांच जारी है.
बताया गया है कि ये धमाका देर रात दो बजे, टेक्निकल एरिया के अंदर हुआ जिसे भारतीय वायु सेना इस्तेमाल करती है.
बड़ा आतंकी हमला नाकामः डीजीपी दिलबाग सिंह
इधर जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बीबीसी के सहयोगी पत्रकार रविंदर सिंह रॉबिन को बताया, “जम्मू पुलिस ने 5-6 किलो वजन का एक और आईईडी बरामद किया है. यह आईईडी लश्कर के एक ऑपरेटिव को मिला था जो उसे शहर के किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में लगाने की फिराक में था. इस बरामदगी से शहर में एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया गया है. पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ चल रही है. आईईडी से ब्लास्ट के इस नाकाम हुए प्रयास के सिलसिले में और भी संदिग्धों के पकड़े जाने की संभावना है. पुलिस अन्य एजेंसियों के साथ जम्मू हवाई अड्डे में हुए विस्फोटों पर भी काम कर रही है.”
“जम्मू हवाई अड्डे पर हुए दो धमाकों में इस्तेमाल विस्फोटकों को ड्रोन से गिराए जाने का संदेह है.”