भारी बारिश (Heavy Rains) के बाद रामबन-रामसू स्ट्रेच (Ramban-Ramsoo Stretch) में आए भूस्खलन (Landslide) के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jammu Srinagar National Highway) पर शनिवार को यातायात को निलंबित कर दिया गया. संबंधित अधिकारियों ने कहा कि बारिश पूरी तरह से रुकने पर राजमार्ग पर बहाली का काम फिर से शुरू हो जाएगा.
उन्होंने कहा, बारिश रुकते ही भूस्खलन मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. इस बीच, मौसम विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में अगले 24 घंटों में और ज्यादा बारिश होने की बात कही है.
मौसम कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की से सामान्य बारिश और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है.