- सीमा पार से लगातार ड्रोन (Drone Attack) के जरिये आतंक फैलाने में लगे पाकिस्तान (Pakistan) पोषित आतंकी संगठन भारत में बड़ी आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में भी हैं. खुफिया सूत्रों को मिली जानकारी के मुकाबिक जैश-ए-मोहम्मद लश्कर-ए-तैयबा भारत में सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए मंदिरों पर हमले की योजना बना रहे हैं. खुफिया को मिले इस इनपुट के बाद जम्मू (Jammu) में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके तहत पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि जम्मू में रघुनाथ मंदिर, बावे लाली माता सहित सैकड़ों प्राचीन मंदिर हैं रघुनाथ मंदिर पर पहले भी आतंकी हमला हो चुका है.
5 15 अगस्त को कर सकते हैं आतंकी हमला
इंडिया टुडे की वेबसाइट में प्रकाशित खबर में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आतंकवादी संगठन 5 अगस्त 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जम्मू में मंदिरों को निशाना बनाने का प्रयास कर सकते हैं. गौरतलब है कि 5 अगस्त अनुच्छेद 370 के खात्मे की दूसरी वर्षगांठ है आतंकी संगठन इस मौके पर भारत को दहलाने की फिराक में हैं. सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि ड्रोन द्वारा आईईडी गिराए जाने की हाल की कुछ घटनाओं ने इशारा किया है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जम्मू में मंदिरों के पास भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बड़ा धमाका करने की कोशिश कर रहे हैं.