ब्रिटिश पीएम ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि अगर हम पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए भविष्य का निर्माण करेंगे तो कोविड-19 महामारी के बाद की दुनिया पहले से कहीं बेहतर होगी और दुनिया के धनी देशों को इसमें आगे बढ़कर निवेश करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नवंबर में ग्लासगो में होने वाले ब्रिटेन के कोप26 जलवायु सम्मेलन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए तेजी से काम करने की दिशा में कानून बनाया है और तय किया है कि 2035 तक कार्बन उत्सर्जन को 78 प्रतिशत तक घटा दिया जाएगा.
जॉनसन ने कहा, ‘हम पूरी दुनिया के साथ मिलकर ऐसा कर सकते हैं. इसका मतलब यह है कि सबसे धनी देशों को साथ आगे बढ़कर 2009 में किए गए 100 अरब अमेरिकी डॉलर के अनुदान के वादे से ज्यादा देना होगा.’ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा आयोजित सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दुनिया भर के 40 नेताओं ने हिस्सा लिया.