समारोह की सफ़लता को लेकर डीएम ने की बैठक
जहानाबाद। जिला पदाधिकारी हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस के सफ़लतापूर्वक आयोजन हेतु समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर बताया कि मुख्य कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय गाँधी मैदान में किया जाएगा, जिसमें झंडोत्तोलन सुबह नौ बजे निर्धारित है। झंडोत्तोलन के पश्चात महादलित टोलों में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में अयोजिय होंगा।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को निदेश दिया कि वह शहर व मैदान की सफ़ाई एवं झंडोत्तोलन की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे तथा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को सुव्यवस्थित एवं उसका सौंदर्यीकरण कर जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एक सांस्कृतिक धारोहर उपहार स्वरूप उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायेंगे। वहीं जिले में कोविड-19 के संक्रमण की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोसल डिसटेंसिंग को बरकरार रखने हेतु समारोह में आगन्तुकों की संख्या को कम करने का निदेश दिया गया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मात्र अतिविशिष्ट महानुभावों एवं वरीयतम पदाधिकारियों को ही आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक में प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा द्वारा बताया कि मंत्री मंडल सचिवालय विभाग के प्राप्त निदेश के आलोक में स्वतंत्रता दिवस समारोह में आम जनता को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। समारोह में भाग लेने वाले महानुभावों को आमंत्रण ई-कार्ड के माध्यम से भेजा जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता सेनानियों एवं वरिष्ट नागरिकों को भी आमंत्रित नहीं करने का निदेश प्राप्त हुआ है। बैठक में बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित किया गया है।