जहानाबाद। कोरोना वायरस संक्रमण के बढते प्रकोप के कारण जिले के नगर परिषद क्षेत्र में जिला पदाधिकारी नवीन कुमार द्वारा विभिन्न स्थानों तथा डेलडकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया गया। मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि सदर अस्पताल स्थित जी-एन-एम- कॉलेज में अवस्थित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी अपने डियूटी चार्ट के अनुसार कार्य कर रहे हैं। सभी स्वास्थ्य कर्मी मुस्तैदी के साथ अपने- अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर कार्य कर रहे थे।
उन्होंने उपस्थित चिकित्सको से डीसीएचसी में आये हुए मरीजों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी कोरोना वारियर हैं। आप सभी पर बड़ी जिम्मेदारी है कि इन मरीजों का उचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करा कर उन्हें स्वस्थ कर घर भेजे।
डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के निरीक्षण के उपरांत जिला पदाधिाकारी, उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता एवं अन्य पदाधिाकारी द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर नाइट कर्फ़्यू के अनुपालन हेतु निरीक्षण किया गया। सभी स्थानों पर स्थिति संतोषजनक पाया गया एवं नाइट कर्फ़्यू का अनुपालन किया जा रहा था। सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कर्फ़्यू का अनुपालन कराते पाये गये।