पटना

जहानाबाद: दो जोड़ी ट्रेनों का परिचालन बन्द होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी


कोरोना की भयावहता के मद्देनजर रेलवे ने बन्द की ट्रेनें

जहानाबाद। कोरोना की भयावहता व यात्रियों की संख्या में कमी के मद्देनजर पटना-गया रेलखण्ड में चार ट्रेनों का परिचालन गुरुवार से बंद कर दिया गया है। पूर्व मधय रेल क्षेत्रधिाकार के अंतर्गत इस लाइन में चलाई जा रही और बंद की जाने वाली ट्रेनों में एक जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन व एक जोड़ी स्पेशल पटना-गया मेमो पैसेंजर गाड़ी शामिल हैं। जिन ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया है, उसमें गया की ओर से सुबह करीब 07 बजे जहानाबाद पहुंचने वाली 03264 डाउन स्पेशल गया-पटना मेमू सवारी गाड़ी है।

इसके बाद डाउन लाइन पर ही चलने वाली और भभुआ से खुलकर गया के रास्ते सुबह करीब 8:30 बजे जहानाबाद पहुंचने वाली 03244 डाउन स्पेशल भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल है। इन दो ट्रेनों के अलावा पटना से खुलकर शाम करीब 6:45 बजे जहानाबाद पहुंचने वाली पटना-भभुआ रोड 03243 इंटरसिटी एक्सप्रेस और रात 10 बजे पटना से खुलकर करीब 11:15 बजे जहानाबाद पहुंचने वाली 03263 अप पटना-गया स्पेशल मेनू पैसेंजर ट्रेन शामिल है।

सुबह की दो ट्रेनें बंद होने से यात्री परेशान

दरअसल रात में गया जाने वाली 03263 अप स्पेशल पैसेंजर ट्रेन हीं दूसरे दिन सुबह 5रू45 बजे गया से खुलती है, जो सुबह जहानाबाद करीब 07 बजे आती है। 03264 डाउन उक्त स्पेशल ट्रेन का परिचालन बंद होने से इस ट्रेन से यात्र करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है। क्योंकि इस पैसेंजर ट्रेन से चाकंद, बेला, मखदुमपुर, टेहटा से जहानाबाद लोग आ रहे थे और फि़र जहानाबाद से अच्छी खासी संख्या में यात्री नदौल, तारेगना, नदवा, पोठही, पुनपुन और पटना तक जाते थे।

इस ट्रेन से सामान्य के अलावा, कुछ दैनिक यात्री और व्यवसायी भी पटना के लिए प्रस्थान करते थे, जिनके समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है। इसके बाद डाउन लाइन पर हीं सुबह करीब 8:30 बजे जहानाबाद पहुंचने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का भी परिचालन बंद किया गया है। ऐसी हालत में मुश्किलें थोड़ी बढ़ेगी।

हालांकि कोरोना को लेकर काफ़ी संख्या में यात्री तो नहीं चल रहे हैं, लेकिन जिन जरूरतमंद लोगों को पटना जाने में अब नई परेशानी उत्पन्न होगी। इधर पटना से शाम में खुलकर जहानाबाद पहुंचने वाली अप इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन बंद किए जाने से पटना से लौटने वाले लोग परेशान होंगे।