जहानाबाद। लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा द्वारा लगातार सख्ती अपनाई जा रही है। वहीं जिला प्रशासन प्रत्येकदिन लोगों से अपील कर रहा है कि बहुत ही जरूरी काम हो तो मास्क पहनकर ही घर से निकले। इसी का नतीजा है कि जिले में संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है। लेकिन, कुछ लोग गाइडलाइन का उल्लंघन करते देखें जा रहे हैं। ऐसे लोगों को ही पुलिस द्वारा पिटाई की जा रही है और उनलोगों से जुर्माने की राशि भी वसूल कर रहीं है।
एसपी के निर्देश पर सोमवार को भी जिले में जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत नगर थाने की पुलिस ने बाइस हजार, मखदुमपुर पुलिस ने पंद्रह हजार, घोसी पुलिस ने दस हजार, हुलासगंज पुलिस ने नौ हजार, कड़ौना ओपी ने पंद्रह हजार, वाणावर पुलिस ने दो हजार काको पुलिस ने चार हजार, पाली पुलिस ने चार हजार, भेलावर ओपी ने एक हजार, ओकरी ओपी ने दो हजार तथा परसबिगहा थाने की पुलिस ने छह हजार रुपये बतौर जुर्माने के रूप में वसूल की।