पटना

जाले: कार और ट्रक की टक्कर में चार लोग जख्मी


जाले (दरभंगा)(आससे)। बीते एक सप्ताह से जारी शीतलहर से आम अवाम आक्रांत हो उठे है एवम घने कोहरे से सड़क पर दुर्घटनाओं में अचानक बृद्धि हो गई है। इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह मब्बी कमतौल पथ पर कमतौल थाना क्षेत्र के सिरहुल्ली गांव के समीप कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार इस घटना मे कार सवार चार युवक जख्मी हो गए हैं एवम वे चारों युवक सीतामढ़ी जिला के रुनीसैदपुर थाना क्षेत्र के निवासी बताये जा रहें है।

वे सभी बीएड की परीक्षा देने के लिए दरभंगा जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही कमतौल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रमा यादव अपने सदलबल के साथ आनन फानन मे घटना स्थल पर पहुंच ट्रक को जप्त करते हुए चारो कार सवार जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचा दिया। वही मौका देख घने कोहरे में ट्रक के चालक व उपचालक ट्रक को छोड़ भागने में सफल रहे।