लक्ष्य के सापेक्ष 57 फीसदी हुआ टीकाकरण
वाराणसी। जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्दशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि इसी क्रम में वृहस्पतिवार को जिले के 14 केन्द्रों पर 4111 लाभार्थियों/अधिकारियों (फ्रंट लाइन वर्करों) का टीकाकरण किया गया। इन केन्द्रों पर 38 सत्र आयोजित किये गये, जिसमें 4111 लाभार्थियों के सापेक्ष 57 फीसदी टीकाकरण किया गया। आज हुये टीकाकरण कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पं दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने स्टाफ को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिये। उन्होने सभी लाभार्थियों को भी प्रोत्साहित किया कि सभी लोग आगे आएं और इस टीकाकरण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। पं दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय में आज आईजी विजय सिंह मीणा, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, एडीजी ब्रिजभूषण तथा नगर आयुक्त गौरांग राठी ने भी टीका लगवाया। टीकाकरण के पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बैठक में नोडल अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश कहा टीकाकरण को शत-प्रतिशत सफल बनाये।