वाराणसी

विश्वनाथ मंदिर के महंत का अनशन तीसरे दिन भी जारी


विश्वनाथ मंदिर के महंत डाक्टर कुलपति तिवारी का अनशन गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। डाक्टर कुलपति तिवारी की सेहत पर परिजनों द्वारा नजर रखी जा रही है। हर आठ घंटे पर पारिवारिक चिकित्सक द्वारा उनका ब्लडप्रेशर और पल्स रेट नापा जा रहा है। २६ जनवरी से अन्न-जल त्याग कर देने के कारण उनके ब्लड प्रेशर और पल्स रेट में सामान्य उतार चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है। क्षेत्रीय पुलिस भी अनशन पर लगातार नजर बनाए है। दशाश्वमेध पुलिस चौकी इंचार्ज अपने मातहतों के साथ दो बार टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास पहुंचे। आरएसएस के कुछ बड़े नेताओं ने भी इस प्रकरण में हस्तक्षेप करते हुए डाक्टर कुलपति तिवारी से अनशन तोडऩे का अनुरोध किया है लेकिन डाक्टर कुलपति तिवारी लिखित आश्वासन पर ही अनशन तोडऩे की शर्त पर अडिग हैं। उनके समर्थन में सूर्योदय से सूर्यास्त तक दैनिक उपवास करने वालों की संख्या में भी बढोतरी होने लगी है। प्रदेश के करीब एक दर्जन शहरों में उनके शिष्यों ने उपवास रखा। डाक्टर कुलपति तिवारी के समर्थन में गुरुवार से दैनिक उपवास का क्रम आरंभ करने वालों में बहराइच की सुमित्रा देवी,जौनपुर के मोहन स्वामी सहित बनारस के पिपलानी कटरा की भारती देवी, कबीरचौरा की गीता शर्मा और लंका की अलका शर्मा शामिल हैं। छत्तीसगढ़ की गायत्री रानू शर्मा,रीवां की स्मिता दुबे, गोडा के अंकित पांडेय एवं जितेंद्र नारायण अग्निहोत्र, बहराइच के पंकज मिश्रा, बबुरी के विंध्याचल पांडेय, और वाराणसी के मनोज शर्मा पहले दिन से ही क्रमिक उपवास कर रहे हैं।