वाराणसी

उद्यमियों का ऐलान, तिरंगे का नहीं सहेंगे अपमान


लघु उद्योग भारती संघटन काशी प्रांत एवं कृषि यंत्र निर्माता असोसिएशन के उद्यमियोंने कबीर चौरा स्थित कार्यालय पर बैठक कर गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई अराजकता का एक स्वर में भ्रत्सना की। कृषि यंत्र निर्माता असोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश गुप्त ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में देश जलाने वालों की पहचान करके कठोर से कठोर दण्ड दिया जाना जरूरी है। यह आंदोलन मात्र दो प्रदेशों के कतिपय किसानों तक ही सीमित है। कृषि यंत्र निर्माता असोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष लघु उद्योग भारती काशी प्रांत के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि देश का किसान सरकार द्वारा लाये गये कानून से खुश है। आज किसान को अपनी उपज का जहां ज्यादा पैसा मिले चाहे सरकार हो अथवा प्राइवेट कंपनी अपनी उपज बेच सकता है उसे यह अधिकार प्राप्त हो गया है। साथ ही वह अपनी उपज को पूरे देश में किसी भी प्रदेश में बेच सकता है। सभी उद्यमीयो ने एक स्वर में दिल्ली में हुई घटना पर रोष जाहिर करते हुए दोषियों को दंडित करने की मांग की है। साथ ही आंदोलनकारी किसानों से आंदोलन समाप्त करने की अपील भी की गयी है। बैठक में ज्योति शंकर मिश्र, राजेश पाण्डेय, अरुण सिंह, राजकुमार यादव, आनंद जायसवाल आदि उपस्थित रहे।