एजुकेशन डेस्क। : डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। देश भर के विभिन्न डाक विभाग के सर्किलों में 40 हजार से अधिक ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए की जानी है। यह भर्ती ब्रांच पोस्टमास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक के तौर पर की जानी है। डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के लिए प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी सर्किल को मिलाकर सबसे अधिक 40,889 जीडीएस की भर्ती की जानी है। इन रिक्तियों में से सबसे अधिक 7,987 वेकेंसी उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए है। वहीं, इसके बाद दूसरे सबसे अधिक 3,167 रिक्तियां तमिल नाडु, 3,036 कर्नाटक और 2,480 आंध्र प्रदेश सर्किल के लिए हैं।
India Post Recruitment: डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, indiapostgdsonline.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के लिए जीडीएस अप्लीकेशन फॉर्म 2023 को डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, indiapost.gov.in पर आज यानि शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 को एक्टिव किया जा सकता है। वहीं, निर्धारित योग्यता रखने वाले आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 16 फरवरी 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। इसके बाद, उम्मीदवारों को 17 से 19 फरवरी 2023 के बीच आवेदन में त्रुटि सुधार या संशोधन का मौका डाक विभाग द्वारा दिया जाएगा।
India Post Recruitment: डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए योग्यता मानदंड
डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (कक्षा 10) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। विभिन्न आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।